ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर ढाई लाख की प्रतिबंधित दवा के साथ दो पकड़े, जिम संचालकों को करनी थी सप्‍लाई

मेरठ मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों के जिम संचालकों को सप्लाई करने जा रहे प्रतिबंधित दवाओं के साथ औषधि निरीक्षक ने पुलिस के सहयोग से दो लोगों को पकड़ा है। तीन जिलों के जिम संचालकों को सप्लाई करने जा रहे दिल्ली के दो लोग।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:24 PM (IST)
ईस्‍टर्न पेरीफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर ढाई लाख की प्रतिबंधित दवा के साथ दो पकड़े, जिम संचालकों को करनी थी सप्‍लाई
ईपीई पर ढाई लाख की प्रतिबंधित दवा के साथ दो पकड़े।

बागपत, जेएनएन। मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों के जिम संचालकों को सप्लाई करने जा रहे प्रतिबंधित दवाओं के साथ औषधि निरीक्षक ने पुलिस के सहयोग से दो लोगों को पकड़ा है। बरामद दवा की कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई है।

यह है मामला

औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि जानकारी मिली थी कि हरियाणा से कुछ लोग जिम संचालकों को प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करने के लिए आ रहे है। सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस के साथ ईपीई पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा की तरफ से आ रही एक फोर्ड गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें से स्टेराइड इंजेक्शन और गोलियां मिली। इसके बाद पुलिस ने देवेंद्र और कुणाल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। औषधि निरीक्षक ने दवा की कीमत ढाई लाख रुपये बताई है, जिन्हें जिम और बाडी बिल्डिंग करने वाले इस्तेमाल करते हैं। आरोपितों को मेरठ, मुजफ्फरनगर व बागपत इन दवाओं की सप्लाई करनी थी। दवाओं को सीज कर 13 नमूने लिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी