छापे में बीस किलो मांस बरामद, एक पकड़ा

अटौरा रोड स्थित मोहल्ला कल्याण सिंह में बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपित को 20 किलो मांस के साथ पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:33 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:03 AM (IST)
छापे में बीस किलो मांस बरामद, एक पकड़ा
छापे में बीस किलो मांस बरामद, एक पकड़ा

मेरठ, जेएनएन। अटौरा रोड स्थित मोहल्ला कल्याण सिंह में बुधवार सुबह पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपित को 20 किलो मांस के साथ पकड़ा। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया। सूचना पर पहुंचे हिन्दू संगठनों ने गोमांस की शंका जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। नगर स्थित अटौरा रोड पर मोहल्ला कल्याण सिंह में बुधवार सुबह सूचना मिली की खुलेआम पशुओं का कटानकर घर से मीट बेचा जा रहा है। इंस्पेक्टर प्रेमंचद शर्मा ने बताया कि फैंटम पर तैनात अनुज जावला, निसार आदि की टीम गठित कर उक्त स्थान पर दबिश दी तो आरोपित दीवार फांदकर भाग निकला। जबकि उसका बेटा शादाब व करीब 20 किलो मीट और चाकू, बाट व तराजू आदि सामान भी बरामद हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया पशुचिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए और जांच के लिए सैंपल लेकर आगरा लैब के लिए भेज दिया। सूचना पर हिन्दू संगठन नवनीत चौहान आदि पहुंच गए और गोवंश का मांस की आशंका जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मृत मवेशी न उठाने पर ग्रामीणों का हंगामा

कस्बा सिवाल खास में मरे हुए मवेशियों का उठवाने का ठेका नहीं छूटने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे स्वयं मृत पशुओं को उठाकर गड्ढे में दबवा रहे है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। बुधवार को कस्बा निवासी नसरत चौधरी ने भैंस मरने की ठेकेदार को सूचना दी। आरोप है कि ठेकेदार ने भैंस उठाने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार को जानकारी दी, लेकिन अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने भी भैंस उठाने से मना कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अंत में नसरत ने ग्रामीणों की सहायता से स्वयं ही भैंस को उठवाकर गड्ढे में दबा दिया। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी