मुजफ्फरनगर में गर्भवती पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक

मुजफ्फरनगर में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने गर्भवती पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीडि़ता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:30 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में गर्भवती पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक
Triple Talaq given over phone to pregnant wife in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने गर्भवती पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीडि़ता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह है मामला

ककरौली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव निवासी एक महिला की शादी चौरावाला गांव निवासी अमजद से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास व ससुर दहेज के लिए बेटी को परेशान कर रहे थे। आरोप है कि गत 11 सितंबर ससुरालियों ने पचास हजार रुपये मायके से लाने की मांग को लेकर बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया कि रविवार शाम अमजद ने फोन कर पत्नी से बात करने की इच्छा जाहिर की। जिस पर पिता ने कहा था कि अभी तुम दोनों के बीच लड़ाई हुई है, फिर बात कर लेना। जिस पर अमजद ने फोन पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है। 

chat bot
आपका साथी