अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कंकरखेड़ा के कासमपुर में सोमवार को भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप जलाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:10 PM (IST)
अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मेरठ,जेएनएन। कंकरखेड़ा के कासमपुर में सोमवार को भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। उसके बाद अमर शहीद मातादीन वाल्मीकि, राजा मदकारी नायक, अवंती बाई लोधी, राजा पुली थेवर, रतन सिंह चावरिया, बाबा जीवन सिंह, बाबा दीप सिंह, फूल सिंह, भूरा सिंह, गंगू बाल्मीकि और भगत सिंह व मंगल पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संजीव मंगवाना ने बताया कि सन 1857 स्वतंत्रता संग्राम में अमर शहीद मातादीन वाल्मीकि ने सर्वप्रथम अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी का बिगुल फूंका था। कार्यक्रम में अजय मंगवाना, राजकुमार सौदे, कासमपुर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेश लोधी, भाजपा नेता उषा मंगवाना, आशीष चौहान, सुमित देव, भूमि, मनु चौहान, ललित लाखवान, हंसराज गुंजन, पिटू सिंह, विकास लाखवान उपस्थित थे।

बाल भारती पब्लिक स्कूल क्रांति दिवस पर भारत भूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले वीर क्रांतिकारियों के सम्मान में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्याíथयों के लिए ऑनलाइन पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें इन कक्षाओं के लगभग 150-200 विद्याíथयों ने हिस्सा लिया और व्हाट्सएप के माध्यम से स्वयं द्वारा बनाए गए विभिन्न क्रांति के वीर सपूतों के आकर्षक पोस्टर विद्यालय को भेज कर अपने भावों को प्रस्तुत किया और उन्हें श्रद्धांजलि प्रेषित की।

-धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नवजीवन किसान पीजी कालेज में शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्य व अन्य पदेन सदस्यों ने माल्यार्पण किया इस मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष अतुल प्रधान, करतार सिंह, रिशीपाल प्रधान, जसवीर राणा, हाजी फैय्याज, प्राचार्य डा.मुनेंद्र सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी