सोपोर के शहीदों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मिय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:15 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:15 AM (IST)
सोपोर के शहीदों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
सोपोर के शहीदों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

मेरठ,जेएनएन। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सबुरी प्लाजा पर युवाओं ने एकत्र होकर मोमबत्ती जलाते हुए उन्हें नम आंखों से याद किया। छात्र नेता नेमू पंडित के नेतृत्व में गौरव उपाध्याय, रोकी मलिक, दिव्यांश राघव, दुष्यंत भड़ाना, राहुल, चिकू आदि मौजूद रहे।

रणवीर सिंह बने प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के आह्वान पर हस्तिनापुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित गई।

ग्राम सिरजेपुर के प्रधान रणवीर सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में सिरजेपुर गांव के प्रधान रणवीर सिंह को ग्राम प्रधान संगठन का ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। वहीं अकबरपुर गढ़ी की सरमेश देवी को उपाध्यक्ष, अमित कुमार को सचिव, राजकुमारी को उपसचिव मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री सुनील पोसवाल व संचालन प्रधान दिलदार सिंह ने किया। इस मौके पर सुरेश शर्मा, रामवीर शर्मा, दिनेश शर्मा, सोनवीर पोसवाल, उपेंद्र सिंह, नितिन, बंटी, जरीब, बालेश्वर, सुदामा, दीपक कुमार, वीरपाल सिंह, अमित कुमार आदि रहे।

कोरोना मुक्ति व पर्यावरण शुद्धि को दी आहुतियां: वैदिक कन्या गुरुकुल दबथला के तत्वावधान में सोमवार को गांव ऐतमादपुर में कोरोना मुक्ति व पर्यावरण शुद्धि के लिये चलायमान यज्ञ यात्रा पहुंची।

यज्ञ यात्रा के निर्देशक आचार्य प्रमोद ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा में गांव बहलोलपुर से प्रारंभ होकर यात्रा तीसरे दिन सोमवार को ऐतमादपुर पहुंची। यात्रा दबथला अल्लीपुर, शाहकुलीपुर परीक्षितगढ़ व आसपास के अन्य गांवों से गुजरेगी व ज्येष्ठ दशहरा तक निरंतर चलेगी। चलायमान यज्ञ में ट्रैक्टर में विशाल हवन कुंड रखा गया है। जिसमे गांव ऐतमादपुर के ग्रामीणों ने औषधीय सामग्री की आहुतियां प्रदान कीं। यात्रा के सारथी भाजपा नेता लल्लू सिंह रहे। यज्ञ में वैदिक कन्या गुरुकुल की ब्रह्मचारिणीयों व आचार्य सोनिया आर्या ने मंत्रपाठ किया।

chat bot
आपका साथी