ट्रैफिक एसआइ पर कांग्रेस नेत्री से अभद्रता का आरोप

बेटी के साथ स्कूटी पर जा रहीं कांग्रेस नेत्री से ट्रैफिक पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:17 AM (IST)
ट्रैफिक एसआइ पर कांग्रेस नेत्री से अभद्रता का आरोप
ट्रैफिक एसआइ पर कांग्रेस नेत्री से अभद्रता का आरोप

जागरण संवाददाता, मेरठ : बेटी के साथ स्कूटी पर जा रहीं कांग्रेस नेत्री से ट्रैफिक पुलिस के एसआइ द्वारा अभद्रता करने का आरोप सामने आया है। दोनों में जमकर नोकझोंक हुई। आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया। गुरुवार को नेत्री और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। एसपी क्राइम ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

शास्त्रीनगर कुटी चौराहा निवासी रीना शर्मा कांग्रेस में मंडल सचिव हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह बेटी के साथ स्कूटी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा रही थीं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो वह थोड़ा-सा आगे रुकीं। आरोप है कि वहां मौजूद ट्रैफिक एसआइ ने अभद्रता शुरू कर दी। उन्होंने एसएसपी आफिस पहुंचकर ट्रैफिक एसआइ पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान किरण बाला, तेजपाल, जाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे। उधर, दिवस अधिकारी एसपी क्राइम राम अर्ज ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिला से अभद्रता करते इंस्पेक्टर की आडियो वायरल: कल्याण नगर में पड़ोसियों के मामूली विवाद को लेकर इंस्पेक्टर नौचंदी द्वारा महिला से अभद्रता करने की आडियो वायरल हुई है। महिला का आरोप है कि फोन पर उनसे अभद्रता की गई। तबीयत खराब होने के बाद भी जबरन थाने बुलाने के लिए दबाव बनाया गया। नौचंदी क्षेत्र के कल्याण नगर में सुशीला शर्मा पत्नी अतुल शर्मा का शिशिर रस्तोगी से कार पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जनसुनवाई पोर्टल से लेकर कप्तान आफिस में तहरीर दी थी। उसके बाद भी मामले का निस्तारण नहीं हो रहा था। इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने सुशीला शर्मा को फोन कर थाने आने को कहा। महिला ने इंस्पेक्टर नौचंदी से हुई इस बातचीत की आडियो वायरल कर दी है। वहीं, इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्होंने सामान्य बातचीत की थी, कोई अभद्रता नहीं की है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि आडियो काफी पुरानी है। इसकी जाच कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी