कंटेनमेंट जोन में अव्वल, कांटेक्ट ट्रेसिग में फिसड्डी मेरठ

कोरोना संक्रमण से जंग में मेरठ जनपद जहां जमकर कंटेनमेंट जोन बना रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:45 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन में अव्वल, कांटेक्ट ट्रेसिग में फिसड्डी मेरठ
कंटेनमेंट जोन में अव्वल, कांटेक्ट ट्रेसिग में फिसड्डी मेरठ

मेरठ,जेएनएन। कोरोना संक्रमण से जंग में मेरठ जनपद जहां जमकर कंटेनमेंट जोन बना रहा है वहीं प्रत्येक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पड़ताल में मंडल में सबसे फिसड्डी चल रहा है। मेरठ में प्रति मरीज उसके संपर्क में आने वाले मात्र 15.95 व्यक्तियों की ही खोज की जा पा रही है। जिससे कमिश्नर नाराज हैं। शासन का मानक प्रति मरीज 25 लोगों का है। जिसे केवल गाजियाबाद जनपद ही पूरा कर रहा है। 18 अप्रैल तक यहां यह संख्या 25.71 है। बागपत और हापुड़ ने भी इस दिशा में अच्छा काम किया है। कंटेनमेंट जोन बनाने में मेरठ जनपद ने मंडल के दूसरे जनपदों को खासा पीछे छोड़ दिया है। मंडल में कुल 2674 सक्रिय कंटेनमेंट हैं जिनमें से अकेले मेरठ में 1105 सक्रिय कंटेनमेंट हैं। गाजियाबाद में 494 और बुलंदशहर में यह संख्या मात्र 458 है। टेलीमेडिसिन के लिए स्थापित किए गए कंसलटेशन सेंटरों का हाल भी मेरठ से सबसे खराब है। यहां 142 सेंटर कंसलटेशन सेंटर स्थापित करने का दावा किया जा रहा है लेकिन वहां एक दिन में एक काल के भी लाले पड़े हैं। 142 सेंटरों में मात्र 134 ही काल आईं। गौतमबुद्धनगर में मात्र 38 कंसलटेशन सेंटर हैं। लेकिन यहां आने वाली काल की संख्या रिकोर्डतोड़ है। 18 अप्रैल को यहां 261 काल आई जबकि यहां अभी तक 7884 फोन काल प्राप्त की जा चुकी हैं।

इन्होनें कहा..

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय को लेकर हम रोजाना रात में समीक्षा करते हैं। जो जनपद जिस कार्य में पीछे चल रहा है उसे सुधारने का निर्देश दिया गया है। मेरठ में कुछ मामलों में सख्ती से काम की जरूरत है।

सुरेंद्र सिंह, कमिश्नर

प्रति मरीज कांटेक्ट ट्रेसिग की स्थिति

जनपद प्रति मरीज कांटेक्ट ट्रेसिग (व्यक्तियों की संख्या)

मेरठ 15.95

गाजियाबाद 25.71

गौतमबुद्ध नगर 20.28

बुलंदशहर 16.91

हापुड़ 23.56

बागपत 24.60

मंडल का औसत 20.29

नोट : आंकड़े 18 अप्रैल तक के हैं। कहां कितने कंटेनमेंट जोन

जनपद एक्टिव कंटेनमेंट की संख्या

मेरठ 1105

गाजियाबाद 494

गौतमबुद्ध नगर 250

बुलंदशहर 458

हापुड़ 225

बागपत 142

मंडल का योग 2674

नोट : आंकड़े 18 अप्रैल तक के हैं। टेली कंसलटेशन सेंटरों का हाल

जनपद सेंटरों की संख्या 18 अप्रैल को फोन काल आजतक कुल फोन काल

मेरठ 142 128 273

गाजियाबाद 37 300 454

गौतमबुद्ध नगर 38 261 7884

बुलंदशहर 12 33 64

हापुड़ 08 71 109

बागपत 07 40 75

मंडल का योग 244 833 8959

नोट : आंकड़े 18 अप्रैल तक के हैं।

-------------------------------------------

कोरोना प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन

होम आइसोलेशन में मरीजों की मदद के लिए कंट्रोल रूम 0121-2666688

इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 0121-2668470

chat bot
आपका साथी