Top Meerut News of the day, 22nd October 2019: धारा सिंह हत्‍याकांड का राजफाश, कानून व्‍यवस्‍था पर सख्‍ती, सांड की आंख टैक्स फ्री, भाजपा नेता पर हमला, बाबू खां से फिर मारपीट

मेरठ गंगानगर के सोफीपुर मार्ग पर भाजपा के मंडल प्रभारी हरपाल सिंह पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया। वह बाल-बाल बचे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:10 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 22nd October 2019: धारा सिंह हत्‍याकांड का राजफाश, कानून व्‍यवस्‍था पर सख्‍ती, सांड की आंख टैक्स फ्री, भाजपा नेता पर हमला, बाबू खां से फिर मारपीट
Top Meerut News of the day, 22nd October 2019: धारा सिंह हत्‍याकांड का राजफाश, कानून व्‍यवस्‍था पर सख्‍ती, सांड की आंख टैक्स फ्री, भाजपा नेता पर हमला, बाबू खां से फिर मारपीट

मेरठ, जेएनएन। सहारनपुर देवबंद में भाजपा नेता चौधरी धारा सिंह की 12 अक्टूबर को हुई हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। वहीं मेरठ गंगानगर के सोफीपुर मार्ग पर भाजपा के मंडल प्रभारी हरपाल सिंह पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया। मंगलवार को एडीजी राजीव कृष्ण बुलंदशहर पहुंचे। दूसरी ओर बागपत में दो बार कांवड़ ला चुके रंछाड़ गांव के बाबू खां के साथ उसके परिजनों ने फिर मारपीट की है। सांड की आंख फिल्म टैक्स फ्री करने पर लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की सरहाना की।

भाजपा नेता धारा सिंह हत्याकांड का राजफाश, दो भाई गिरफ्तार

सहारनपुर देवबंद में भाजपा नेता चौधरी धारा सिंह की 12 अक्टूबर को हुई हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल से दो आरोपित भाइयों को गिरफ्तार किया है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हत्या के पीछे गन्ना सेंटरों की ठेकेदारी का विवाद था।

भाजपा नेता पर हमला

मेरठ गंगानगर के सोफीपुर मार्ग पर भाजपा के मंडल प्रभारी हरपाल सिंह पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया। वह बाल-बाल बचे।  

कानून व्यवस्था बिगड़ी तो खैर नहीं : एडीजी

प्रदेश सरकार ने जिलों में बढ़ रहे अपराध को रोकने और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर जिलों में नोडल पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसी परिपेक्ष में मंगलवार को एडीजी राजीव कृष्ण बुलंदशहर पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन में एसएसपी संतोष कुमार, एसपी क्राइम, एसपी देहात के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।

कांवड़ लाने वाले बाबू खां से फिर मारपीट

बागपत में दो बार कांवड़ ला चुके रंछाड़ गांव के बाबू खां के साथ उसके परिजनों ने फिर मारपीट की है। डीएम से सुरक्षा की मांग की। बाबू खां के साथ दो सप्ताह पहले भी उसके परिजनों ने मारपीट की थी जिससे उन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था।

सांड की आंख फिल्म टैक्स फ्री करने का स्वागत

सांड की आंख फिल्म टैक्स फ्री करने पर लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की सरहाना की। यह फिल्म बागपत के रंछाड़ गांव की शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशो तोमर पर बनी है।

chat bot
आपका साथी