Top Meerut News of the day,13th December 2019: CAB पर मुस्लिम संगठनों का विरोध, नशीली दवाइयां पकड़ीं, डा. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

बुलंदशहर अपर सत्र न्यायाधीश पोक्सो एक्ट कोर्ट संख्या तीन के न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने दुष्कर्म के एक मामले में एक दोषी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:52 PM (IST)
Top Meerut News of the day,13th December 2019: CAB पर मुस्लिम संगठनों का विरोध, नशीली दवाइयां पकड़ीं, डा. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, दुष्कर्मी को 10 साल की सजा
Top Meerut News of the day,13th December 2019: CAB पर मुस्लिम संगठनों का विरोध, नशीली दवाइयां पकड़ीं, डा. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मुजफ्फरनगर में जीरो ड्रग्स अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच ने छापामारी करते हुए चार नशा कारोबारियों को दबोच लिया। दूसरी ओर बुलंदशहर अहमदगढ क्षेत्र के गांव अकरवास कनैनी में गुरुवार की देर रात अराजक तत्वों ने पार्क में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुलंदशहर में अपर सत्र न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने दुष्कर्म के एक मामले में एक दोषी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

मुस्लिम संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

मेरठ में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज पर रही पुलिस प्रशासन की विशेष नजर। सहारनपुर में इंटरनेट सेवा बंद रही। मौलानाओं ने विधेयक को भारत के मुस्लिमों के विरुद्ध बताया।

डेढ़ करोड़ की नशीली दवाइयां पकड़ीं

मुजफ्फरनगर में जीरो ड्रग्स अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच ने छापामारी करते हुए चार नशा कारोबारियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से नशे के हजारों इंजेक्शन, टेबलेट व सिरप आदि बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि ज़ब्त की गई नशीली दवाइयों की मार्केट में कीमत करीब डेढ़ करोडं रुपये से अधिक है।

डा. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की

बुलंदशहर अहमदगढ क्षेत्र के गांव अकरवास कनैनी में गुरुवार की देर रात अराजक तत्वों ने पार्क में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और प्रतिमा की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।

दुष्कर्मी को 10 साल का कारावास

बुलंदशहर अपर सत्र न्यायाधीश पोक्सो एक्ट कोर्ट संख्या तीन के न्यायाधीश इंदिरा सिंह ने दुष्कर्म के एक मामले में एक दोषी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

chat bot
आपका साथी