Tokyo Olympics: शूटर सौरभ पर अभी कायम है विश्वास, 27 जुलाई को मिक्स्ड में पदक की उम्मीद

सौरभ चौधरी ने शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में सही निशाना नहीं लगा पाए। इससे शहर के लोगों को काफी निराशा हुई। लोगों ने अपनी निराशा को इंटरनेट माध्यमों से भी साझा किया। साथ ही उम्मीद भी जताई कि सौरभ के पास एक मौका और है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 12:20 AM (IST)
Tokyo Olympics: शूटर सौरभ पर अभी कायम है विश्वास, 27 जुलाई को मिक्स्ड में पदक की उम्मीद
टोक्यो ओलंपिक में पदक को लेकर अभी सौरभ चौधरी पर भरोसा कायम है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Tokyo Olympics टोक्यो ओलंपिक में युवा शूटर सौरभ चौधरी निशानेबाजी के एकल मुकाबले में चूक गए, लेकिन लोगों को विश्वास है कि 27 जुलाई को मिक्स्ड में सौरभ चौधरी जरूर पदक लाएंगे। पिछले कुछ सालों में जिस तरह से सौरभ ने अपनी एकाग्रता से कई स्पर्धाओं में रिकार्ड बनाया था, उसे देखकर सभी को विश्वास है कि वह कोई न कोई पदक जरूर लाएंगे।

सौरभ चौधरी ने शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में सही निशाना नहीं लगा पाए। इससे शहर के लोगों को काफी निराशा हुई। लोगों ने अपनी निराशा को इंटरनेट माध्यमों से भी साझा किया। साथ ही उम्मीद भी जताई कि सौरभ के पास एक मौका और है। उधर, सौरभ के पिता जगमोहन को पूरा विश्वास है कि 27 जुलाई को मिक्स्ड में सौरभ अपने फार्म में लौटेगा।

एकल मुकाबले में चूक होने के बाद भी सौरभ के आत्मविश्वास में कमी नहीं है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय शूटर शहजर रिजवी का मानना है कि ओलंपिक जैसे खेल में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आते हैं। इसमें जरा सी चूक भारी पड़ सकती है। जिसने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता है, वह 48 साल का है। जिसके पास ओलंपिक का पूरा अनुभव था। जिसका उन्हें लाभ मिला। सौरभ ने एकल में अच्छा खेला, कोई कमी नहीं थी, लेकिन कहीं न कहीं मैनेजमेंट की कमी रही होगी। मिक्स्ड में अभी उम्मीद बाकी है। सौरभ को आत्मविश्वास के साथ इस पर फोकस करना होगा।

chat bot
आपका साथी