मेरठ में आज के विशेष कार्यक्रम

आचार्य श्री विद्वासागर के जन्मोतसव पर ढोलकी मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन मंदिर में विशेष पूजा सुबह 730 बजे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:00 AM (IST)
मेरठ में आज के विशेष कार्यक्रम
मेरठ में आज के विशेष कार्यक्रम

जेएनएन, मेरठ। धर्म : आचार्य श्री विद्वासागर के जन्मोतसव पर ढोलकी मोहल्ला स्थित दिगंबर जैन मंदिर में विशेष पूजा सुबह 7:30 बजे।

-गढ़ रोड काली नदी पर नोबल पब्लिक स्कूल के पीछे श्री नवदुर्गा नवग्रह महादेव मंदिर का शिलान्यास सुबह 10:30 बजे।

खेल

-छावनी स्थित रजबन फुटबाल ग्राउंड पर मेरठ चैलेंज कप फुटबाल प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे।

कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ की मेराथन ट्रायल प्रतियोगिता दोपहर एक बजे।

विविध

-वाल्मीकि शक्ति युवा मंच का रजबन बाजार वाल्मीकि चौक पर मर्हिष वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर प्रसाद वितरण सुबह 7 बजे।

-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का चौदह न्यायालय भवन सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम सुबह 11 बजे।

-कमिश्नरी और बचत भवन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण सुबह 11 बजे।

-समाजवादी पार्टी कार्यालय जेल रोड पर सरदार वल्लभ भाई पटेल, मर्हिष वाल्मीकि व आचार्य नरेंद्र देव की जयंती कार्यक्रम सुबह 11 बजे।

-आम आदमी पार्टी का कमिश्नरी पार्क में महंगाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन सुबह 11 बजे।

-कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे।

-पुलिस लाइन में नगर निगम का होम कंपोस्टिग प्रशिक्षण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे।

-अपना दल का चौ. चरण सिंह पार्क में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम दोपहर एक बजे।

-जिला पंचायत सभागार में मर्हिष वाल्मीकि और सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर ग्रेटर नोएडा निर्माण गोष्ठी दोपहर एक बजे।

-विश्व गीता संसथान मेरठ शाखा का 26 विजय लोक कालोनी संतोष फार्म हाउस के निकट मर्हिष वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम शाम 4 बजे।

-कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज मेरठ का सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम शर्मा स्मारक बच्चा पार्क में शाम 4 बजे।

-संगीत सम्राट तानसेन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन का ममता गोस्वामी स्मारक ट्रस्ट फूल बाग कालोनी में एसपी बालासुब्रमण्यम के नाम एक शाम कार्यक्रम शाम 4:30 बजे।

chat bot
आपका साथी