Today In Meerut: छावनी बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा, जानिए शहर के अन्‍य कार्यक्रम

Today In Meerut मेरठ में गुरुवार को कई कार्यक्रम प्रस्‍तावित हैं। विकास खंड मवाना व सरूरपुर में किसान कल्याण मिशन के तहत कृषि मेला व प्रदर्शनी सुबह 11 बजे आयोजित किया जा गया है। जिसमें किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:13 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:13 AM (IST)
Today In Meerut: छावनी बोर्ड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा, जानिए शहर के अन्‍य कार्यक्रम
कैंट बोर्ड की बैठक गुरुवार को सुबह 11 बजे से परिषद के सभागार में होगी।

मेरठ, जेएनएन। शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल कैंट में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न गतिविधि के आयोजन से लोगों को सड़क पर लापरवाह ढंग से वाहन चलाने से होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के मकसद से जागरूकता की जाएगी। वहीं विकास खंड मवाना व सरूरपुर में किसान कल्याण मिशन के तहत कृषि मेला व प्रदर्शनी सुबह 11 बजे आयोजित किया जा गया है। जिसमें किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी जाएगी। कृषि विशेषज्ञ व विज्ञानी किसानों को आमदनी बढ़ाने वाले तरीकों पर विस्तार से जानकारी देंगे। पारंपरिक खेती से हटकर किसान किन-किन फसलों को कमाकर अधिक लाभ कमा सकते हैं, इस उद्देश्य को केंद्र में रखते हुए किसानों को जानकारी प्रदान की जाएगी।

छावनी परिषद की बैठक

उधर, छावनी परिषद की बैठक गुरुवार को सुबह 11 बजे से परिषद के सभागार में सुनिश्चित की गई है। जिसमें छावनी परिषद बोर्ड के सदस्य विकास के अलावा विभिन्न मूलभूत बातों पर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही छावनी बोर्ड द्वारा वसूले जाने वाले टोल (व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश शुल्क) का मुद्दा भी बैठक में उछल सकता है। साथ ही अन्य कार्यक्रम में होटल हारमनी इन की दूसरी वर्षगांठ पर जरूरतमंद बच्चों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा अधिकार मंच की न्याय यात्रा दोपहर ढाई बजे से डाक बंगला से शुरू होगी।

संगीत विभाग का विशेष व्याख्यान

संगीत की कला को समृद्ध बनाने के लिए कनोहर लाल पीजी कालेज के संगीत विभाग में तबला व सितार पर विषय विशेषज्ञ द्वारा सुबह साढ़े ग्यारह बजे व्याख्यान। वहीं खेल-कूद के एक कार्यक्रम में गंगानगर स्थित द एवेन्यू पब्लिक स्कूल गंगानगर में फुटबाल टूर्नामेंट होगा। जिसमें प्रतिभागी जज्बे के साथ अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते दिखेंगे।

chat bot
आपका साथी