Today In Meerut: घुड़सवारी की क्रास कंट्री प्रतियोगिता करेगी रोमांचित, जानिए आज के कार्यक्रम

Today In Meerut शहर में शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर में शूटिंग प्रतियोगिता शनिवार दस बजे से आयोजित होगी। वहीं घुड़सवारी की क्रास कंट्री प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से होगी।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:16 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:16 AM (IST)
Today In Meerut: घुड़सवारी की क्रास कंट्री प्रतियोगिता करेगी रोमांचित, जानिए आज के कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मांगों को लेकर सुबह 11 बजे धरना देगा।

मेरठ, जेएनएन। Today In Meerut विश्व पटल पर शूटिंग में भारत के कद को और बढ़ाने के लिए उद्देश्य से इन दिनों शास्त्रीनगर में प्रतिभावान युवाओं का जमावड़ा लगा है। जिसमें देश से आए युवा अपनी प्रतिभा व योग्यता का प्रदर्शन कर सभी अचंभित कर रहे हैं। इस कड़ी में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्रीनगर में शूटिंग प्रतियोगिता शनिवार दस बजे से आयोजित होगी। जिसमें देश भर से आए इंटरनेशनल स्तर के युवा विभिन्न आयु वर्ग में अपना-अपना हुनर दिखाएंग। एकाग्रता व निशानेबाजी के मिश्रण से शूटिंग रेंज को भेदकर लोगों को हैरत में डालेंगे।

खिताब का दावेदार

वहीं, आरवीसी सेंटर एंड कालेज में घुड़सवारी की क्रास कंट्री प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से होगी। जिसमें क्रांस कंट्री एरिया में लगाई जाने वाली बाधाओं को घुड़सवार घोड़े के साथ तालमेल बिठाते हुए करने के दौरान हैरतअंगेज दृश्य व करतब देखने को मिलेंगे। जिसे देखकर कोई भी रोमांच से भरकर दांतों तले उंगलिया दबा ले। जबकि बाधाओं को पार करने के दौरान रफ्तार कायम करना भी चुनौतीपूर्ण रहता है। गति और छलांग पर नियंत्रण के साथ सभी बाधाओं को पूरा करने वाला इसमें सिकंदर बनकर खिताब का दावेदार बनेगा।

शिक्षक संघ मांगों को लेकर करेगा सामूहिक उपवास

विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिविनि कार्यालय पर धरना व सामूहिक उपवास का कार्यक्रम सुबह 11 बजे तय हुआ है। उधर, आल इंडिया स्कूल लीडर्स एसोसिएशन और कांति देवी फाउंडेशन का द गुरुकुलम स्कूल शास्त्रीनगर में श्रद्धांजलि व शोक सभा दोपहर 12 बजे निर्धारित की है। वहीं, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र का छात्रों के लिए करियर उन्मुखीकरण पर वेबिनास दोपहर 2:30 बजे संपन्न होगा। जबकि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पदाधिकारी एक पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी से मुलाकात करेंगे।

chat bot
आपका साथी