आज 127 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की दूसरी डोज के बकाया लाभार्थियों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 08:35 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 08:35 AM (IST)
आज 127 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान
आज 127 केंद्रों पर चलेगा टीकाकरण अभियान

मेरठ,जेएनएन। जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की दूसरी डोज के बकाया लाभार्थियों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। नौ सितंबर तक इन लाभार्थियों की संख्या 2.8 लाख थी जो अब बढ़कर 3.1 लाख पहुंच गई है। उधर, मंगलवार को जिले में 26050 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि मंगलवार को 127 केंद्रों के तहत टीकाकरण अभियान चलेगा। जिसमें 107 केंद्रों पर कोविशील्ड की 21500 डोज व 20 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 4550 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उधर, सोमवार को चले टीकाकरण अभियान में कुल 15155 लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें 7053 ने पहला व 8102 ने दूसरा टीका लगवाया। शहर में कुल 7712 व ग्रामीण इलाकों में 7443 ने टीका लगवाया। --------

3520 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं

मेरठ : सोमवार को जिले में 3520 सैंपलों की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सक्रिय मरीज पांच हैं। इनमें दो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और तीन होम आइसोलेशन पर रहकर इलाज करवा रहे हैं।

अब तक 531 घरों में पाया गया लार्वा : डेंगू के डंक का हमला जारी है। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया विभाग की टीम सर्वे के साथ ही मच्छरों के स्त्रोत यानी लार्वारोधी गतिविधियां व नोटिस जारी रही हैं। सोमवार को टीमों ने शहर में बन्नो मियां कालोनी, कंकरखेड़ा, कसेरूबक्सर, गंगानगर, न्यू सैनिक विहार समेत अन्य जगह भ्रमण किया। जिसमें टीमों को सात घरों में लार्वा मिला। टीमों ने सभी भवन मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें लार्वा नष्ट करने की चेतावनी दी। जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि अब तक जिले में 531 घरों में मच्छर के लार्वा मिल चुके हैं। सभी घरों को नोटिस दिए जा चुके हैं। इन घरों में फिर से लार्वा न पनपे इसके लिए फालोअप अभियान भी चलेगा।

--------

13 नए डेंगू मरीज मिले, संख्या 554 हुई

मेरठ : सोमवार को जिले में डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 554 पर पहुंच गई है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि इनमें 184 सक्रिय मरीज हैं और 370 मरीज रिकवर हो चुके हैं। कुल सक्रिय मरीजों में 106 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 78 मरीज घर पर रहकर इलाज करवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी