आज 68 केंद्रों पर 15500 को टीका लगाने का लक्ष्य

कोरोना संक्रमण की अनुमानित तीसरी लहर को लेकर अधिक से अधिक आबादी को टीका लगाकर सुरक्षित करने को टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:44 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:44 AM (IST)
आज 68 केंद्रों पर 15500 को टीका लगाने का लक्ष्य
आज 68 केंद्रों पर 15500 को टीका लगाने का लक्ष्य

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की अनुमानित तीसरी लहर को लेकर अधिक से अधिक आबादी को टीका लगाकर सुरक्षित करने को टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि फिलहाल क्लस्टर टीककारण बंद है, लेकिन नियमित टीकाकरण के तहत रोजाना दस हजार से अधिक टीका लगाए जाए रहे हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि शनिवार को चलने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में नियमित टीकाकरण के तहत 15500 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में 68 केंद्र पर टीका लगाया जाएगा। इसमें 56 केंद्रों पर कोविशील्ड की 13 हजार डोज के साथ टीकाकरण होगा। वहीं शहर के शहीद मंगल पांडेय डिग्री कालेज, जिला महिला अस्पताल, सरस्वती शिशु मंदिर कंकरखेड़ा, मेडिकल कालेज, ड्राइविंग स्कूल आइटीआइ समेत 12 केंद्रों पर कोवैक्सीन की कुल 25 डोज के साथ टीकाकरण होगा। उधर, शुक्रवार को चले टीकाकरण कार्यक्रम में कुल 12414 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 7436 व शहर में 4978 ने टीका लगवाया।

-------

5240 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं मिला

मेरठ : जिले में कोरोना से जुड़ी राहत देने वाली खबर है। शुक्रवार को फिर से जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि शुक्रवार को 5240 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोई भी नया मरीज नहीं मिला। जिले में अब कोरोना संक्रमण के 19 एक्टिव केस बचे हैं। तीन मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं और 12 होम आइसोलेशन पर हैं। चार मरीज स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टंी दे दी गई।

chat bot
आपका साथी