आज टीकाकरण का मेगा अभियान, 70 हजार का लक्ष्य

कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जिले में जनवरी से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:15 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:15 AM (IST)
आज टीकाकरण का मेगा अभियान, 70 हजार का लक्ष्य
आज टीकाकरण का मेगा अभियान, 70 हजार का लक्ष्य

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जिले में जनवरी से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को और गति प्रदान करने के लिए शुक्रवार को मेगा टीकाकरण अभियान चलेगा। शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को 69000 डोज लगाने का लक्ष्य दिया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने कुल 70550 लोगों को टीका लगाने की तैयारी की है। इसके लिए 164 केंद्रों के अंतर्गत टीकाकरण अभियान चलेगा। मेगा अभियान में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर ली है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने शुक्रवार को चलने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर बताया कि कुल 164 केंद्रों में से 37 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 16 हजार डोज व 127 केंद्रों पर कोविशील्ड की 54550 डोज लगाने का तैयारी है। उधर, गुरुवार को चले टीकाकरण अभियान में 12400 के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 9158 लोगों ने टीका लगवाया। जिसमें 4349 ने पहली डोज व 4809 ने दूसरी डोज ली। शहरी क्षेत्र में कुल 4364 व ग्रामीण क्षेत्र में 4794 ने टीका लगवाया।

स्क्रब टायफस का मरीज मिलने पर कैली में लगा स्वास्थ्य शिविर: क्षेत्र के गांव कैली में तीन दिन पहले स्क्रब टायफस का रोगी मिलने से खलबली मच गई। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर रोगी के स्वजन की जांच की। साथ ही गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लेागों को जागरूक किया। वहीं, पंचायत के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाकर गांव में कीटनाशक का छिड़काव किया गया। सीएचसी प्रभारी डा. आरके सिरोहा का कहना है कि यह बीमारी चूहों के कारण फैलती है। गांव के अंदर गंदगी और झाड़ियों के कारण रोग फैलने की आशंका है। इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया। घर में चूहों के बिल बंद करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी