मेरठ में विद्युत समाधान शिविर में बिल सुधार का आज और कल का मौका

अगर आपका मीटर खराब है। बदलवाना चाहते हैं। बिजली बिल अधिक आ रहा है। गलत बिल आ गया है या और कोई समस्या है तो देर मत करिए। आपके लिए शनिवार और रविवार दो दिन का मौका है। सभी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 11:56 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 11:56 AM (IST)
मेरठ में विद्युत समाधान शिविर में बिल सुधार का आज और कल का मौका
मेरठ में विद्युत समाधान शिविर में बिल सुधार का आज और कल का मौका है।

मेरठ, जेएनएन। अगर आपका मीटर खराब है। बदलवाना चाहते हैं। बिजली बिल अधिक आ रहा है। गलत बिल आ गया है या और कोई समस्या है तो देर मत करिए। आपके लिए शनिवार और रविवार दो दिन का मौका है। सभी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। बस, इसके लिए आपको विद्युत समाधान शिविरों में पहुंचना होगा।

शनिवार को यहां लगेंगे शिविर

शनिवार 20 फरवरी को शहरी क्षेत्र में पीवीवीएनएल की ओर से कई स्थानों पर विद्युत समाधान शिविर शनिवार को लगाए जाएंगे। जिनमें इंदिरा चौक, पीएल शर्मा अस्पताल, बेगमपुल, सिविल लाइंस बिजलीघर, जागृति विहार बिजलीघर, हापुड़ रोड, लिसाड़ी गेट, रंगोली, कंकरखेड़ा, गंगानगर प्रथम, एमइएस, रामलीला ग्राउंड, माधवपुरम द्वितीय, मोहकमपुर, मोहिद्दीनपुर, उद्योगपुरम, बागपत रोड आदि बिजली घरों पर शिविर लगाए जाएंगे।

रविवार को यहां पर लगेंगे शिविर

रविवार को 21 फरवरी को शहरी क्षेत्र में पीवीवीएनएल की ओर से कई स्थानों पर विद्युत समाधान शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें लेडीज पार्क, घंटाघर, सदर, यूनिवर्सिटी रोड, जागृति विहार, नौचंदी, लिसाड़ी गेट, रंगोली, पावलीखास, अम्हेड़ा, ललसाना, शारदा रोड, माधवपुरम प्रथम, मोहकमपुर, गगोल, परतापुर, खड़ौली, लोहिया नगर, काजीपुर, मलियाना आदि बिजलीघरों पर शिविर लगाए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी