गोष्ठी में किसानों को दिये फसल उत्पादन बढ़ाने के टिप्स

सरकार की महत्वकांक्षी योजना कल्याण किसान मिशन के अंतर्गत गुरुवार को ब्लाक कार्यालय परिसर में कृषि मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:40 PM (IST)
गोष्ठी में किसानों को दिये फसल उत्पादन बढ़ाने के टिप्स
गोष्ठी में किसानों को दिये फसल उत्पादन बढ़ाने के टिप्स

मेरठ, जेएनएन। सरकार की महत्वकांक्षी योजना कल्याण किसान मिशन के अंतर्गत गुरुवार को ब्लाक कार्यालय परिसर में कृषि मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया। मेले में कृषि संबंधी विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाए गये। गोष्ठी में किसानों को जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा गन्ना समेत विभिन्न फसलों का उत्पादन बढ़ाने व बीमारी से बचाव के लिये विस्तृत रूप से जानकारी दी। किसान मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रेम सिंह ने फीता काटकर किया। किसानों को सरकार की कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया और गन्ने व अन्य फसलों की बुवाई नवीन तकनीकी से करके उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया। जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही ने भी किसान मेले में आए कृषकों को फसलों का उत्पादन बढ़ाने व बीमारी से बचाने के टिप्स भी दिये। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। बीडीओ सुरेंद्र कुमार व एडीओ प्रदीप कुमार ने ब्लाक स्तर पर किसान हित में चल रही योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए उनका समुचित लाभ उठाने का आह्वान किया। पशु चिकित्सा अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने पशुओं में होने वाली बीमारी व उनसे बचाव के उपाय बताए। कृषि मेले में शुगर मिल व कृषि विभाग की ओर से विभिन्न स्टाल लगाए गए। जहां किसानों को खाद-बीज व गन्ना आदि के विषय में अवगत कराया गया।

एसडीएम ने बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

तहसील सभागार में गुरुवार को बार एसोसिएशन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम कमलेश गोयल नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव कंसल समेत नवीन कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तहसील में बार एसोसिएशन मवाना के वाíषक चुनाव संपन्न हुआ था। चुनाव अधिकारी राज सिंह पोसवाल एडवोकेट की देखरेख में हुए चुनाव में राजीव कंसल अध्यक्ष एडवोकेट, बिजेंद्र पाल सचिव, राजकुमार कोषाध्यक्ष, इन्दीवर सामाजिक मंत्री, अशोक संयुक्त सचिव समेत पदाधिकारी पदाधिकारी व अनिल शर्मा, अलोक कुमार, दीपक वर्मा, पंकज कुमार भारद्वाज, बिजेंद्रपाल सिंह व शेख इनामुद्दीन वरिष्ठ सदस्य तथा आशीष मित्तल, इंदीवर, पंकज धामा, राहुल कुमार, श्यामलाल, शाहनवाज खां कनिष्ठ सदस्य चुने गए थे।

गुरुवार को तहसील सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम कमलेश गोयल ने अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। तहसीलदार अजय उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र कुमार रस्तोगी एडवोकेट रहे। अध्यक्षता रामकृष्ण यादव एडवोकेट ने व संचालन पत्रकार एवं शायर जमील अहमद शाद ने किया। पूर्व अध्यक्ष शमसुद्दीन, हेमंत गुप्त, प्रवीण दुबलिश, नजमुद्दीन, अशोक राजवंशी, शबनम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी