तीन चीनी मिलों ने किया 25.13 करोड़ का भुगतान, जिले में अभी तक 1543 करोड़ का गन्ना भुगतान

जनपद में सोमवार को तीन चीनी मिलों ने 25.13 करोड़ का गन्ना भुगतान किया। इसमें मवाना चीनी मिल ने 15.15 करोड़ दौराला ने 7.28 करोड़ और किनौनी मिल ने 2.70 करोड़ का भुगतान किया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:00 PM (IST)
तीन चीनी मिलों ने किया 25.13 करोड़ का भुगतान, जिले में अभी तक 1543 करोड़ का गन्ना भुगतान
तीन चीनी मिलों ने किया 25.13 करोड़ का भुगतान, जिले में अभी तक 1543 करोड़ का गन्ना भुगतान

मेरठ, जेएनएन। जनपद में सोमवार को तीन चीनी मिलों ने 25.13 करोड़ का गन्ना भुगतान किया। इसमें मवाना चीनी मिल ने 15.15 करोड़, दौराला ने 7.28 करोड़ और किनौनी मिल ने 2.70 करोड़ का भुगतान किया है। सोमवार के भुगतान को मिलाकर पेराई सत्र 2019-20 में अभी तक जनपद में 1543.60 करोड़ का गन्ना भुगतान किया जा चुका है। चीनी मिलों को कुल 2637.75 करोड़ का भुगतान करना है। चीनी मिलों पर 1094.15 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान शेष है।

198 गांवों में चीनी मिलों ने कराया सैनिटाइजेशन

जिला गन्ना अधिकारी डा. दुष्यंत कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतू चीनी मिलों द्वारा गांवों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मेरठ की मवाना मिल ने पांच गांव, दौराला मिल ने 59 गांव, किनौनी मिल ने 41 गांव, नंगलामल व सकौती ने 16 गांव समेत कुल 198 गांवों में सैनिटाइजेशन स्वच्छीकरण कराया जा चुका है। 

chat bot
आपका साथी