तीन माह बाद भी डकैती का राजफाश नहीं, सर्राफ दंपती की हालत बिगड़ी

विष्णु ज्वैलर्स के मालिक सर्राफ तेजपाल सिंह के घर डकैती की वारदात का पुलिस राजफाश नहीं कर पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 10:00 AM (IST)
तीन माह बाद भी डकैती का राजफाश नहीं, सर्राफ दंपती की हालत बिगड़ी
तीन माह बाद भी डकैती का राजफाश नहीं, सर्राफ दंपती की हालत बिगड़ी

मेरठ,जेएनएन। विष्णु ज्वैलर्स के मालिक सर्राफ तेजपाल सिंह के घर डकैती की वारदात का पुलिस राजफाश नहीं कर पाई है। वारदात को अंजाम देने आए बदमाश पूरे परिवार को मारने की धमकी देकर गए थे। वारदात को तीन माह बीतने के बाद बदमाशों की धमकी सर्राफ के कानों में गूंज रही है। उधर, सोमवार को सर्राफ और उनकी पत्‍‌नी की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्राफ ने आठ मार्च को एसएसपी आफिस पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

26 दिसंबर को शास्त्रीनगर में रहने वाले तेजपाल सिंह की घर पर बदमाशों ने धावा बोला था। करीब पांच घंटे तक बदमाश घर के अंदर रहे। उन्होंने दुकान और घर से करीब दस लाख की नकदी और लाखों की ज्वेलरी लूट ली थी। बदमाश जाते-जाते परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे गए थे। वारदात में क्राइम ब्रांच से लेकर एसटीएफ को भी लगा दिया था। तब भी कोई राजफाश नहीं हुआ। घटना के बाद से तेजपाल का पूरा परिवार परेशान है। एक सप्ताह पहले एडीजी के समक्ष पेश हो तेजपाल ने कहा था कि आठ मार्च तक वारदात का पर्दाफाश नहीं हुआ तो एसएसपी आफिस पर आत्मदाह करेंगे। सोमवार को अचानक ही तेजपाल और उनकी पत्‍‌नी की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेजपाल की बेटी का कहना है कि अस्पताल का खर्च उठाने के लिए उनके पास रकम नहीं है। ऐसे में महिला को अस्पताल से घर लेकर आ गए है, जबकि तेजपाल को अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि केस पर दोबारा से काम चल रहा है। एसटीएफ से लेकर क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम काम कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही वारदात का पर्दाफाश करेगी।

chat bot
आपका साथी