लावड़ नगर पंचायत में तीन करोड़ के प्रस्ताव पास

लावड़ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में विकास कार्याें को लेकर तीन करोड़ के प्रस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:40 PM (IST)
लावड़ नगर पंचायत में तीन करोड़ के प्रस्ताव पास
लावड़ नगर पंचायत में तीन करोड़ के प्रस्ताव पास

मेरठ,जेएनएन। लावड़ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में विकास कार्याें को लेकर तीन करोड़ के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। नगर के विकास के लिए एवं नाला सफाई, क्षतिग्रस्त पड़े इंटरलॉकिग रोड की मरम्मत, मार्ग प्रकाश में नई एलईडी लाइटें लगवाने आदि के लिए प्रस्ताव आए। वहीं कर्मचारियों व सभासदों ने भी विधायक के समक्ष समस्याएं रखीं, जिन पर विधायक ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लावड़ नगर पंचायत में ईओ, चेयरमैन व सभासदों के बीच चली आ रही खींचतान को खत्म करने के लिए गुरुवार को सरधना विधायक संगीत सोम की मौजूदगी में बोर्ड बैठक हुई। विधायक ने सभी सभासदों से कार्यों की लिस्ट ली। जिनमें से सभी के तीन-तीन कार्यों को चुना गया। वही सभासदों की शिकायत पर ईओ को फटकारते हुए विधायक ने कहा कि जो टेंडर पूर्व में छोड़े जा चुके पर उन को बीच में ही क्यो रोका गया है। ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टिड कर एफआइआर कराएं। उन्होंने अपनी और से एक प्रस्ताव रखा और कहा कि लावड़ पीएचसी में बारिश में पानी भरता है उसके लिए वहां वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत के बाबू मोहम्मद असलम ने बताया कि लगभग तीन करोड़ के प्रस्ताव बैठक में पास किए गए हैं। इस दौरान चेयरमैन अनीसा हारून, अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह व नगर पंचायत के सभी सभासद मौजूद रहे। --संविदा कर्मचारियों ने की नियमित करने की मांग

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में नगर पंचायत व सफाई कर्मचारियों ने सरधना विधायक संगीत सोम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री से संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई। नगर में कूड़े के लिए घर-घर बांटी जाएंगी तीन-तीन बाल्टियां

सभासदों ने विधायक से शिकायत कि की नगर पंचायत में पिछले दो साल से हजारों की संख्या में कूड़ेदान की बाल्टियां आकर रखी हुई हैं। उनको वितरित नहीं किया जा रहा है। जिस पर विधायक ने ईओ से जवाब मांगा तो ईओ ने बताया कि दो अक्टूबर से सफाई अभियान चलेगा उससे पहले की नगर के हर घर में तीन-तीन बाल्टियां बांटी जाएंगी। वहीं नगर में कई कूड़े के लिए रिक्शे भी लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी