लग्जरी गाड़िया चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार व पांच फरार

आन डिमांड वाहन चोरी कर दूसरे प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार पांच आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की लग्जरी गाड़िया बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 03:19 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 03:19 AM (IST)
लग्जरी गाड़िया चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार व पांच फरार
लग्जरी गाड़िया चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार व पांच फरार

मेरठ, जेएनएन। आन डिमांड वाहन चोरी कर दूसरे प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार पांच आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की लग्जरी गाड़िया बरामद की है।

एसपी सिटी विनीत भटनागर के मुताबिक लिसाड़ी गेट पुलिस को सूचना मिली की जाकिर कालोनी के पीछे कमेला रोड पर वाहन चोर आन डिमांड चोरी की गई गाड़ियों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर व एसओजी प्रभारी वरुण शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी। पुलिस को देखकर सेट्रो व आइ-20 कार सवार आरोपित फरार हो गए। पुलिस टीम ने मौके से रहीसुद्दीन उर्फ रहीस निवासी गली नंबर-तीन पूर्वा फैयाज अली थाना देहली गेट को दबोच लिया। रहीस से पूछताछ के बाद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम चावल निवासी जली कोठी व आरिफ उर्फ डोरीमोन निवासी कोटला थाना देहली गेट को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से सफेद रंग की चोरी की फा‌र्च्यूनर, आइ-20 व सेट्रो बरामद की है।

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के फरार साथी वसीम लोटी निवासी ग्राम लोटी थाना मुंडाली, नासिर उर्फ चिकना निवासी इस्लामाबाद, इसरार मलिक निवासी फतेहउल्लापुर, परवेज उर्फ टेप निवासी रजबन थाना सदर बाजार व इंतजार निवासी ईदगाह कालोनी लिसाड़ी गेट के लिए दबिश दी जा रही है।

शादी में कहासुनी के बाद फायरिग

मेरठ : लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के तारापुरी स्थित जाटों वाली गली निवासी चांद की तीन दिन पहले मकबरा डिग्गी पर बारात गई थी। जिसमें क्षेत्र में रहने वाले शेरखान व खालिद भी गए थे। शादी में खाने के समय दोनों में विवाद हो गया। हंगामा बढ़ने पर बारात में मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराया। रविवार शाम रंजिशन दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। कहासुनी के बाद उनमे मारपीट हुई। शेरखान ने नईम पर फायरिग का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी उत्तम सिंह का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जासं

chat bot
आपका साथी