मुजफ्फरनगर में चुनावी रंजिश में कातिलाना हमला करने वाले तीन गिरफ्तार, पांच दिन पहले हुआ था बलवा

मुजफ्फरनगर में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट के बाद धारदार हथियारों से कातिलाना हमला कर बलवा करने के आरोप में फरार चले रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पांच दिन पहले निजामपुर गांव में हुआ था बलवा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:24 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में चुनावी रंजिश में कातिलाना हमला करने वाले तीन गिरफ्तार, पांच दिन पहले हुआ था बलवा
मुजफ्फरनगर में चुनावी रंजिश में कातिलाना हमला करने वाले तीन गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। निजामपुर गांव में चुनावी रंजिश के चलते मारपीट के बाद धारदार हथियारों से कातिलाना हमला कर बलवा करने के आरोप में फरार चले रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है।ककरौली थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी अमर पाल ने बीते बुधवार को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका भाई भूषण, दुष्यंत व भतीजे शनि पर चुनावी रंजिश चलते के गांव के ही शशिकांत, विशाल, बोबी, नरेश, अजीत, कालू, नरेंद्र, पप्पू, प्रदीप ने लाठी डंडे व धारदार हथियारों से कातिलाना हमला कर घायल कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएचसी पर भर्ती कराया था जहां गंभीर हालत के चलते तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। घटना का लाठी डंडों व फावड़े से हमला करने का वीडियों भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित शशिकांत, नरेश, अजीत, बोबी, नरेंद्र व प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बतायाकि रविवार को पुलिस ने फरार चल रहे विशाल, कालू, पप्पू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी