घने जंगल में बनेगा साढ़े तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हाईवे, वन्‍य जीवों की होगी सुरक्षा

एनएचएआइ ने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया और सहारनपुर जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। वन्य जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में घने जंगल के बीच साढ़े तीन किलोमीटर एलिवेटेड हाईवे बनाया जाएगा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 11:50 PM (IST)
घने जंगल में बनेगा साढ़े तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हाईवे, वन्‍य जीवों की होगी सुरक्षा
घने जंगल में बनेगा साढ़े तीन किलोमीटर लंबा एलिवेटेड हाईवे

सहारनपुर, जेएनएन। एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया और सहारनपुर जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। वन्य जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में घने जंगल के बीच साढ़े तीन किलोमीटर एलिवेटेड हाईवे बनाया जाएगा।

कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि वन्य जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो प्रस्ताव दिया था, वह एनएचएआइ ने स्वीकार कर लिया है। कमिश्नर संजय कुमार का कहना है कि वन्य जीवों के संरक्षण, पर्यावरण की रक्षा और मानव जीवन की सुरक्षा के लिए ही एलिवेटेड हाईवे का प्रस्ताव दिया गया था। यह इलाका टाइगर का बफर जोन बनेगा। इसे ध्यान में रखते हुए ही नीचे सड़क नहीं निकलने दी और एलिवेटेड हाईवे का प्रस्ताव दिया था। जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी