वर्चुअल संवाद में सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर विमर्श

धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में वर्चुअल संवाद आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:00 AM (IST)
वर्चुअल संवाद में सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर विमर्श
वर्चुअल संवाद में सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर विमर्श

जेएनएन, मेरठ। धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में वर्चुअल संवाद आयोजित किया गया। इसमें विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर ने की। इस दौरान अमर शहीद धनसिंह कोतवाल के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि 1918 में खेड़ा तथा 1928 में बारडोली किसान आदोलन को सफल बनाने पर जनता ने वल्लभभाई पटेल को किसान नेता व सरदार की उपाधि दी। उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण किया तथा जूनागढ़ व हैदराबाद पर सैन्य कार्यवाई कर उसे भारत में शामिल किया। इसके अलावा सरदार पटेल द्वारा जीवन में किए गए अन्य प्रमुख कार्यो पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी तस्वीर सिंह चपराना ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार समेत कई जगह से भी वक्ता जुड़े।

chat bot
आपका साथी