लव जिहाद है कप्तान साहब, आप कुछ करो नहीं तो हम कुछ करेंगे

विधायक ने यह भी कहा कि यह भाजपा सरकार है। किसी और की सरकार नहीं है। जो इतनी गुंडागर्दी चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 01:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 01:57 PM (IST)
लव जिहाद है कप्तान साहब, आप कुछ करो नहीं तो हम कुछ करेंगे
लव जिहाद है कप्तान साहब, आप कुछ करो नहीं तो हम कुछ करेंगे

मेरठ। किला परीक्षितगढ़ के गाव एत्मादपुर से अपह्रत महिला के प्रकरण में भाजपा विधायक दिनेश खटीक और सत्यवीर त्यागी एसएसपी से मिले। उन्होंने एसएसपी को सीधे चेतावनी दी कि ये लव जिहाद है या तो आप कुछ कर दो नहीं तो हम कुछ कर देंगे। यही नहीं विधायक ने यह भी कहा कि यह भाजपा सरकार है। किसी और की सरकार नहीं है। जो इतनी गुंडागर्दी चल रही है।

गौरतलब है कि 8 अप्रैल को एत्मादपुर निवासी एक युवती का उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी। इस मामले में एत्मादपुर के ही शहजाद को नामजद कराया गया था। एसएसपी की तरफ से शहजाद पर 25000 का इनाम भी है। वही 4 दिन पहले अपहृत महिला के भाई संदीप को भी शहजाद ने गोली मार दी थी। आरोपी फरार है। उधर इस मामले में नया मोड़ उस समय आ गया। जब हाईकोर्ट का एक आदेश एसएसपी के पास पहुंचा। जिसमें महिला द्वारा अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही गई। शनिवार को पहुंचे विधायक ने एसएसपी से सीधे कहा यदि जल्दी ही वह गिरफ्तार नहीं हुआ और लड़की बरामद नहीं हुई तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए यह ठीक नहीं होगा। एसएसपी ने आश्वासन दिया शहजाद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। विधायक के अलावा सैकड़ो लोग एसएसपी से मिले। यह हुआ था अपहरण

गांव एत्मादपुर निवासी रचना की शादी दो अप्रैल को मुजफ्फरनगर के भूम्माखेड़ी निवासी विशाल से हुई थी। आठ अप्रैल को विशाल अपनी पत्‍‌नी को मायके में मिलाकर वापस मुजफ्फरनगर लौट रहा था। किला रोड पर पहुंचते ही किला निवासी कार सवार शहजाद पुत्र यामीन और उसके साथियों ने रचना का अपहरण कर लिया था। इस मामले में शहजाद व उसके भाई बाबू, किला निवासी इरफान, अनीस, लिसाड़ी गेट निवासी रिजवान, मोहम्मद आसिफ, सहारनपुर निवासी खालिद, सरधना के गांव सलावा निवासी आर्यन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाबू को जेल भेज दिया गया। वहीं शहजाद पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। अभी तक आरोपितों का कोई पता नहीं है। भाई ने कराया गोली मारने का मुकदमा

महिला का एक भाई अपहृत बहन को बरामद करने के लिए पैरोकारी कर रहा है। भाई का आरोप है कि गुरुवार को वह एसएसपी आफिस से लौट रहा था तभी भावनपुर क्षेत्र में उसे शहजाद और उसके साथियों ने गोली मार दी। इस मामले में भी शहजाद फरार है।

chat bot
आपका साथी