कलाकारों के पैसे और मोबाइल लेकर भागा चोर

कस्बा में रामलीला मैदान में वृंदावन से श्रीरामकथा और रासलीला का मंचन करने आएं एक कलाकार के कस्बा निवासी व्यक्ति मोबाइल व पैसे चोरी कर ले गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:45 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:45 AM (IST)
कलाकारों के पैसे और मोबाइल लेकर भागा चोर
कलाकारों के पैसे और मोबाइल लेकर भागा चोर

मेरठ, जेएनएन। कस्बा में रामलीला मैदान में वृंदावन से श्रीरामकथा और रासलीला का मंचन करने आएं एक कलाकार के कस्बा निवासी व्यक्ति मोबाइल व पैसे चोरी कर ले गया। कमेटी पदाधिकारियों ने नामजद तहरीर देने पर पुलिस ने आरोपित के घर दबिश दी, लेकिन हाथ नहीं लगा। बाद में कुछ लोगों ने फैसले का दवाब बनाया और माल वापस कराकर समझौता करा दिया। श्रीहरिदास आदर्श रासलीला मंडल के कलाकार गोपाल कृष्ण ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सभी कलाकार भजन-कीर्तन कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान एक व्यक्ति सफेद कपड़ों में सीढि़यों से चढ़कर ऊपर आया और बाहर रखा मोबाइल व 25 हजार रुपए लेकर भागने लगा। व्यक्ति को भागता देख कलाकारों ने पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। कुछ लोगों ने आरोपित को पहचान लिया और कमेटी के पदाधिकारियों को उसका नाम पता बताया। कमेटी प्रधान गुंजन कौशिक ने थाने में नामजद तहरीर दी, लेकिन मामला कुछ लोगों के संज्ञान में आया तो लोगों ने माल वापस दिला कर मामले को रफादफा करा दिया। इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी का कहना है कि मामले की तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों में माल की वापसी के बाद फैसला हो गया है। सीओ देवेश सिंह ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।

chat bot
आपका साथी