मेरठ के लालकुर्ती पैंठ बाजार में चोर गैंग सक्रिय, अब शिक्षक का मोबाइल उड़ाया

Lalkurti Penth market मेरठ में लालकुर्ती पैंठ बाजार में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को खरीदारी करने पैंठ बाजार आए शिक्षक का मोबाइल आज्ञात आरोपितों ने चोरी कर लिया। उन्होंने तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 02:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 02:17 PM (IST)
मेरठ के लालकुर्ती पैंठ बाजार में चोर गैंग सक्रिय, अब शिक्षक का मोबाइल उड़ाया
सोमवार को लालकुर्ती पैंठ में एक टीचर का मोबाइल चोरी कर लिया गया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Lalkurti Penth market मेरठ में लालकुर्ती पैंठ बाजार में पर्स व मोबाइल चोर गैंग सक्रिय है। यह गैंग खरीदारी कर रहे लोगों के पास खड़े होकर उनकी जेब काट देता है। रविवार को व्यापारियों ने एक महिला चोर की पिटाई भी की थी। इसके बावजूद चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को खरीदारी करने पैंठ बाजार आए शिक्षक का मोबाइल आज्ञात आरोपितों ने चोरी कर लिया। उन्होंने तहरीर दी है।

यह है मामला

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्यूबेल कॉलोनी निवासी केएन मिश्रा साकेत आईटीआई में शिक्षक है। सोमवार को केएन मिश्रा अपनी पत्नी शिव कुमारी व बच्चों के साथ खरीदारी करने बाजार आए थे। वह एक दुकान पर कपड़े देख रहे थे। तभी आज्ञात आरोपितों ने जेब मे रखा रेडमी-6 मोबाइल चोरी कर लिया। शिक्षक ने आसपास मोबाइल की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चला। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि मोबाइल को सर्विलांस पर लगवा दिया है। इसके अलावा लालकुर्ती पैंठ बाजार में सादे कपड़ों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिससे आरोपित पकड़े जाए। 

शादी की खरीदारी करने गई छात्रा से लूटपाट

दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित गाडविन कालोनी निवासी रहनुमा पुत्री मंसूर फैशन डिजाइनिंग की छात्रा है। रविवार दोपहर छात्रा अपनी शादी की खरीदारी करने छतरी वाले पीर स्थित इमरान साड़ी सेंटर पर आई थी। खरीदारी करने के बाद छात्रा स्कूटी पर वापस लौट रही थी। तभी पैदल आए बदमाश ने सरेआम रहनुमा से मोबाइल लूट लिया। उसने साहस दिखाते हुए बदमाश को पकडऩे का प्रयास भी किया लेकिन आरोपित खैरनगर की तंग गलियों में घुसकर फरार हो गया। छात्रा ने लूट की तहरीर दी है।

थापर नगर में अधिवक्ता से लूटा आइफोन

मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी अधिवक्ता अनुज शर्मा का थापर नगर में आफिस है। शनिवार रात काम खत्म करने के बाद अधिवक्ता घर जा रहे थे। तभी गली से निकलते ही बाइक सवार दो युवकों ने हाथ देकर अधिवक्ता की कार रोक ली। इसी बीच एक आरोपित ने उनका आइफोन लूट लिया और फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह अधिवक्ता ने तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी