सीआइएससीई परीक्षा के ये हैं स्ट्रीम टॉपर्स

सेंट मेरीज एकेडमी में कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई कर चुकी मेरठ की कृष्णा ने देहरादून से टॉप किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:10 AM (IST)
सीआइएससीई परीक्षा के ये हैं स्ट्रीम टॉपर्स
सीआइएससीई परीक्षा के ये हैं स्ट्रीम टॉपर्स

जेएनएन, मेरठ। सेंट मेरीज एकेडमी में कक्षा पांचवीं तक की पढ़ाई कर चुकी मेरठ की कृष्णा खन्ना ने वेलहम ग‌र्ल्स स्कूल देहरादून में आइसीएसई-10वीं में टॉप किया है। मवाना रोड पर राधा गार्डन निवासी कृष्णा के पिता आकाश खन्ना के अनुसार पढ़ाई के अलावा कृष्णा इंडियन क्लासिकल डांस व एथलेटिक्स में रुचि रखती हैं। कृष्णा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.6 फीसद अंक हासिल किए हैं। कृष्णा के चार विषयों में पूरे 100 अंक हैं। आकाश के अनुसार मेरठ में पढ़ाई के दौरान वह लगातार क्लास टॉपर रही हैं और अब 10वीं में देहरादून स्कूल टॉपर बनीं हैं। 10वीं में साथ सफल हुई जुड़वा बहनें

सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल में कक्षा 10वीं में जुड़वा बहनों ने साथ सफलता हासिल की है। सारा और जारा शुरू से ही एक साथ स्कूल में पढ़ रही हैं और पढ़ाई में भी दोनों के रिजल्ट तकरीबन समान ही होते हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सारा को 86 फीसद तो जारा को 88 फीसद अंक मिले हैं। अब यहां से आगे की पढ़ाई के लिए दोनों अपनी रुचि के अनुसार रास्ते बदलने की तैयारी में हैं। सारा को कॉमर्स वर्ग में पढ़ाई करनी है, जबकि जारा साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहती हैं। दोनों जुड़वा बहनों को आगे की भी सफलता के लिए स्कूल की प्रिसिपल सिस्टर गेल ने बढ़ाई दी। कॉमर्स के छात्रों की गणित में बल्ले-बल्ले

सेंट मेरीज एकेडमी में गणित विषय में पांच छात्रों को पूरे 100 अंक मिले हैं। यह सभी छात्र कॉमर्स ग्रुप के हैं। गणित में पूरे सौ अंक पाने वाले छात्रों में प्रथम भारद्वाज, विदित सोम, मिलिद गुप्ता, छवि अरोरा और ओम त्यागी हैं। सेंट मेरीज एकेडमी में गणित एचओडी सैय्यद बी. करीम छात्रों के प्रदर्शन से बेहद उत्साहित हैं। उनके अनुसार गणित में पूरे सौ अंक हासिल करना छात्रों का सपना होता है और जिसे गणित पसंद है। यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होती है। कॉमर्स के छात्रों को इस उपलब्धि के लिए ढेरों बढ़ाई। 100 अंक के अलावा भी गणित में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आइएससी-12वीं कॉमर्स डिस्ट्रिक्ट टॉप-थ्री

प्रथम : प्रथम भारद्वाज, सेंट मेरीज एकेडमी : 99 फीसद

द्वितीय : नव्या महाजन, सेंट मेरीज एकेडमी : 97.25 फीसद

तृतीय : मिलिद गुप्ता, सेंट मेरीज एकेडमी : 96.75 फीसद आइएससी-12वीं साइंस पीसीबी डिस्ट्रिक्ट टॉप-थ्री

प्रथम : स्नेहिल छाबड़ा, सेंट मेरीज एकेडमी : 97 फीसद

द्वितीय : रितम गुप्ता, सेंट मेरीज एकेडमी : 94.5 फीसद

तृतीय : कृति वत्स, सेंट मेरीज एकेडमी : 94.25 फीसद आइएससी-12वीं साइंस पीसीएम डिस्ट्रिक्ट टॉप-थ्री

प्रथम : प्रशस्ति सर्राफ, सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल : 98.25 फीसद

प्रथम : तुषार कुमार अरोड़ा, सेंट मेरीज एकेडमी : 98.25 फीसद

द्वितीय : ईशा गोयल, सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल : 97.25 फीसद

तृतीय : अमिय त्यागी, सेंट मेरीज एकेडमी : 96 फीसद।

chat bot
आपका साथी