मेरठ में आज एक घंटे रहेगा बिजली का शटडाउन, यह बनी बड़ी वजह

दिल्ली रोड पर रैपिड रेल कारीडोर अंतर्गत अंडर ग्राउंड केबिल डाली जा रही है। जिसके लिए गुरुवार को एक घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान एनसीआरटीसी 33 केवी बिजली लाइन शिफ्ट करने अंडर ग्राउंड केबिल डालेगा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:56 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 02:56 PM (IST)
मेरठ में आज एक घंटे रहेगा बिजली का शटडाउन, यह बनी बड़ी वजह
मेरठ में आज एक घंटे ब‍िजली का शटडाउन।

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली रोड पर रैपिड रेल कारीडोर अंतर्गत अंडर ग्राउंड केबिल डाली जा रही है। जिसके लिए गुरुवार को एक घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान एनसीआरटीसी 33 केवी बिजली लाइन शिफ्ट करने अंडर ग्राउंड केबिल डालेगा।

अंडर ग्राउंड केबिल लाइन डालने के कार्य के चलते गुरुवार को शारदा रोड बिजलीघर से जुड़े ब्रह्मपुरी,शारदा रोड, सराय लाल दास, ईश्वरपुरी, भगवतपुरा, वीरनगर, गौरीपुरा, कर्मअली, जाटव गेट, ईरा गार्डन, चंद्र लोक फीडर अंतर्गत नूर नगर, मदीना कालोनी, गुलिस्ता गार्डन, फ्रेंड्स कालोनी, उमर गार्डन, जनता गार्डन, शौकीन गार्डन, तेजपाल एंक्लेव, अंबेडकर नगर, ज्वाला पुरी और हापुड़ रोड बाइपास से जुड़े मोहल्ले ग्रहम कालोनी, मोहकमपुर, सुपर टेक ग्रीन विलेज और तिरुपति इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड पंचम जागेश कुमार ने बताया कि एक घंटे का ही शटडाउन दिया गया है।

chat bot
आपका साथी