सर्राफ की दुकान में चोरी का प्रयास

नगर के गंज बाजार स्थित सर्राफ की दुकान का बदमाशों ने शटर गैस कटर से काट कर ताले तोड़कर चोरी की प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:58 PM (IST)
सर्राफ की दुकान में चोरी का प्रयास
सर्राफ की दुकान में चोरी का प्रयास

मेरठ, जेएनएन। नगर के गंज बाजार स्थित सर्राफ की दुकान का बदमाशों ने शटर गैस कटर से काट कर ताले तोड़कर चोरी की प्रयास किया। लेकिन पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर बदमाश भाग गए और वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हुए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने तहरीर दी है। गंज बाजार में सर्राफ की कई दुकानें है। मंगलवार रात करीब ढाई बजे नकाबपोश बदमाशों ने किशोरकान निवासी आयुष जैन पुत्र सुशील कुमार जैन की दुकान का ताला तोड़कर शटर को गैस कटर से काट दिया। लेकिन, इसी बीच पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर बदमाश भाग गए। वारदात का पता तब चला, जब रात में करीब साढे़ तीन बजे पूर्व सभासद दिनेश कुमार मकान पर गाय को चारा करने के लिए पहुंचे थे। जहां पास वाली दुकान के ताले टूटे हुए देखे और व्यापारी को जानकारी दी। सूचना पर व्यापारी स्वजन के साथ पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज में घटना को देखा। बदमाश कार में सवार होकर आए थे। जिसमें एक नकाबपोश बदमाश गैस कटर से शटर काट रहे थे। इसी दौरान पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर बदमाश कार में सवार होकर कालंद चुंगी की ओर भाग निकले। सूचना पर पुलिस पहुंची और डीवीआर को कब्जे में ले लिया। बुधवार सुबह सीओ सर्किल आर पी शाही सर्राफा बाजार में व्यापारी से मिलने पहुंचे। इस बीच व्यापार संगठन के मंगू प्रधान, विरेंद्र चौधरी, ललित गुप्ता व भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव जैन ने मामले के राजफाश की मांग की। सीओ ने जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया।

बेटे-बहू ने वृद्ध मां को मारपीट कर घर से निकाला

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रुड़की रोड स्थित एक कालोनी निवासी बेटे-बहू ने वृद्ध मां को मारपीट कर एक हफ्ते से घर के बाहर निकाल रखा है। वृद्ध महिला कालोनी के पार्क में रह रही थी। बुधवार को बेटे ने मकान अपने नाम करने से इंकार पर मां की पिटाई कर दी। कालोनी के लोगों ने आरोपित बेटे को पीट दिया। वृद्धा के पति मुजफ्फरनगर में नौकरी करते हैं। बेटा मेरठ में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। कुछ दिन पूर्व बेटे ने मकान बेचने का पोस्टर घर के बाहर लगा दिया। जिसके बाद से रोजाना मकान को देखने के लिए ग्राहक आने लगे। मां ने मकान बेचने का विरोध किया तो, बेटे- बहू ने मिलकर एक हफ्ते पहले मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने कहा कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी