दौराला थाने का दारोगा बताकर ठग आनलाइन कर रहा प्रधानों से ठगी

फोन पर दौराला थाने का दारोगा बताकर आन लाइन ठगी करने का मामला प्रकाश में आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:50 AM (IST)
दौराला थाने का दारोगा बताकर ठग आनलाइन कर रहा प्रधानों से ठगी
दौराला थाने का दारोगा बताकर ठग आनलाइन कर रहा प्रधानों से ठगी

मेरठ,जेएनएन। फोन पर दौराला थाने का दारोगा बताकर आन लाइन ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कालर अपने को दारोगा बताते हुए आधा दर्जन गांव के प्रधानों को फोन कर उनसे खाता संख्या पूछता है। आनलाइन फर्जी दारोगा के झांसे में पनवाड़ी गांव का युवक आ गया, जिसके खाते से शनिवार को 1.5 लाख रुपये निकल गए। युवक ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

लावड़ के पास मिठेपुर गांव प्रधान पदमेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति फोन पर अपने को दौराला थाने का दारोगा बताता है। पनवाड़ी गांव प्रधान ब्रजवीर के मोबाइल पर फर्जी दारोगा का फोन आया। फर्जी दारोगा ने प्रधान से कहा कि वह उसके खाते में कुछ हजार रुपये ट्रांसफर कर रहा है, उन रुपयों को निकालकर थाने में मेरे क्वार्टर पर दे देना। मगर, प्रधान ने कहा कि वह आनलाइन रुपया ट्रांसफर नहीं करता है। जिस पर प्रधान ने अरुण से दारोगा की बात करा दी। आरोपित ने अरुण के खाते में पहले एक रुपया डाला। उसके बाद अरुण से चार रुपये वापस अपने खाते में आरटीजीएस ट्रांसफर कराए। तभी अरुण के खाते से 1.5 लाख रुपये निकल गए। जिसे देखते ही अरुण के होश उड़ गए। इसी प्रकार चिरौड़ी गांव प्रधान नरेशपाल को भी काल की गई। मगर, उस दौरान नरेशपाल दौराला पुल के पास खड़े थे। वहीं पर वह दारोगा चेकिग कर रहे थे, जिसके नाम से काल आ रही थी। प्रधान ने दारोगा से पूछा तो उन्होंने इन्कार कर दिया। दारोगा ने ठग को फोन कर धमकाया, जिसके बाद नरेश को काल नहीं आई। मगर, बाद में भराला गांव प्रधान राजेंद्र के मोबाइल पर काल पहुंच गई। राजेंद्र ने ठग को धमकाते हुए कार्रवाई की बात कही। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला साइबर सेल से जुड़ा है, कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी