खाटू श्याम के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

जेल चुंगी स्थित हाइड्रिल कालोनी में गुरुवार शाम शिव दुर्गा हनुमान मंदिर में श्री खा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 02:45 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 02:45 AM (IST)
खाटू श्याम के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
खाटू श्याम के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

मेरठ,जेएनएन। जेल चुंगी स्थित हाइड्रिल कालोनी में गुरुवार शाम शिव दुर्गा हनुमान मंदिर में श्री खाटूश्याम सालासर धाम सेवा समिति की ओर से बाबा श्याम का गुणगान किया गया। मंदिर में सुंदर झांकियां निकाली गई। श्रृद्धालुओं ने राधा कृष्ण के जयकारे लगाए। जेल चुंगी रामलीला कमेटी के संयोजक वरुण गोयल ने बताया कि सभी अतिथियों का श्री रामलीला कमेटी जेल चुंगी मेरठ द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। पुजारी वीरेंद्र प्रसाद गैरोला ने विधिविधान से पूजन संपन्न कराया। मुख्य अतिथि यूपी श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिघल, कमलदत्त शर्मा, आलोक सिसौदिया व आशीष अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सुबोध बंसल, अशोक, अमीचंद, प्रभात चौहान, गौरी शंकर, सुदेश, महावीर, आशीष अग्रवाल, हेमंत, अभिनीत गोयल व अश्वनी काम्बोज आदि ने सहयोग किया।

400वें बंदी छोड़ दिवस पर हुए शबद कीर्तन व प्रवचन: 400वें बंदी छोड़ दिवस पर्व के अवसर पर गुरु सिंह सभा थापरनगर में गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम ग्रंथी ज्ञानी किशनपाल सिंह ने गुरुबाणी पाठ का उच्चारण किया। रागी भाई प्रीतम सिंह, दिल्ली से आए कीर्तनी जत्थे जीवन सिंह, सुखदेव सिंह ने असुनि आओ पिरा सा आदि शबदों का गायन किया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी चरनप्रीत सिंह ने प्रवचन में कहा कि यदि हम अहंकार त्याग कर वाहे गुरुजी से प्रार्थना करेंगे तो वह स्वीकार कर हमें अपने चरणों में स्थान देंगे। सभा अध्यक्ष रणजीत सिंह नंदा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए रागी जत्थों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने श्रद्धापुष्प भेंट करते हुए कहा कि गुरु हरिगोबिद साहिब छठे गुरु परोपकारी मूर्ति थे। उन्होंने बताया कि सिख धर्म बंदी छोड़ दिवस को उत्साहपूर्वक मना रहा है। जसबीर सिंह खालसा, गुरुमुख सिंह, सुरिद्र सिंह भाटिया, अमनदीप सिंह, अमरजीत सिंह चावला, गुरमिद्र सिंह, सोहन सिंह आदि ने सेवा सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी