छात्रों को परिषद के कार्य पद्धति से कराया अवगत

मवाना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ जिले का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग शुक्रवार को स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 01:54 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 01:54 AM (IST)
छात्रों को परिषद के कार्य पद्धति से कराया अवगत
छात्रों को परिषद के कार्य पद्धति से कराया अवगत

मेरठ, जेएनएन। मवाना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ जिले का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग शुक्रवार को स्वामी कल्याण देव पब्लिक स्कूल गणेशपुर में संपन्न हुआ।

अभ्यास वर्ग का शुभारंभ परिषद के प्रदेश मंत्री हंस चौधरी, जिला संगठन मंत्री सनी तोमर, जिला संयोजक प्रज्जवल चौहान, जिला प्रमुख कपिल सिरोही एवं छात्र प्रतिनिधि आयुषी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। प्रथम सत्र में जिला प्रमुख कपिल सिरोही ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की प्रस्तावना व हंस चौधरी ने विद्यार्थी परिषद एक परिचय विषय को लेकर परिषद से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी स्थापना 9 जुलाई सन 1949 में हुई थी। जिला संयोजक प्रज्जवल चौहान ने बताया कि सदस्यता को ही संगठन की रीढ़ कहा गया है। हम सदस्यता अभियान को प्रभावशाली एवं सुंदर बना सकते हैं। उसके लिए पूर्व में योजना तथा ठीक से प्रचार प्रसार करें।

द्वितीय सत्र में सिद्धांतिका भूमिका व कार्यपद्धति विषय पर प्रदेश सह मंत्री अंकित स्वामी ने कार्यकर्ताओं को उद्बोधन दिया। बताया कि परिषद के अपने सिद्धांत हैं। परिसर कार्य एवं आयाम कार्य से भी छात्रों को अवगत कराया गया। अभ्यास वर्ग में 75 प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अभ्यास वर्ग संचालन समिति के प्रमुख अजीत शर्मा ने बताया कि वर्ग संचालन के लिये समिति का गठन हुआ, जिसमें कार्यक्रम प्रमुख सचिन उपाध्याय सह प्रमुख हिमांशु धामा नियंत्रक आयुषी शर्मा से नियंत्रक दीपांशु चौहान एवं सदस्य के रूप में दीपांशु शर्मा अर्जुन कुमार आदि रहे। वर्ग में अंकित स्वामी, काजल त्यागी, आयुषी शर्मा, श्रेयांश पंडित, दीपक चौहान, हिमांशु धामा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी