ट्रायल में दिखाया हुनर, खेल अभी बाकी है

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के लिए सत्र 2021-22 में पंजीकृत खिलाड़िय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:15 AM (IST)
ट्रायल में दिखाया हुनर, खेल अभी बाकी है
ट्रायल में दिखाया हुनर, खेल अभी बाकी है

मेरठ,जेएनएन। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यानी यूपीसीए के लिए सत्र 2021-22 में पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए मेरठ जिला क्रिकेट संघ की ओर से दो दिनी अंडर-16 ट्रायल रविवार को समाप्त हो गया। भामाशाह पार्क में हुए ट्रायल में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगाया। दोनों दिन मिलाकर 248 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। रविवार को 116 क्रिकेटर्स ने ट्रायल में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों की संख्या अधिक रही। इनमें 55 बल्लेबाज, 37 तेज गेंदबाज, 16 स्पिनर और आठ विकेट कीपर ने ट्रायल दिया।

आगे बढ़ाएगा मैचों का प्रदर्शन

एक क्रिकेटर का सही टैलेंट क्रिकेट के मैदान पर ही परखा जाता है। नेट प्रैक्टिस में प्राथमिक प्रदर्शन के आधार पर चयनित होने वाले क्रिकेटर्स को चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण में भामाशाह पार्क के ग्राउंड पर मैच खेलने का अवसर मिलेगा। इसमें चयनित नए व अनुभवी सभी खिलाड़ियों की मिली-जुली टीमें बनाई जाएंगी। जल्द ही टीमों के मैच का शेड्यूल बनाकर एक दिवसीय मैच होंगे। इस दौरान चयनकर्ता हर खिलाड़ी के ओवरआल प्रदर्शन को देखेंगे और परखेंगे। अंतिम मेरिट के अनुरूप प्राथमिक चरण में चयनित खिलाड़ियों में से एक तिहाई खिलाड़ी इस सत्र के लिए चुने जाएंगे। इनका कहना है..

ट्रायल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हमारे जिले में टैलेंट की कमी नहीं है। बहुत से अच्छे खिलाड़ियों में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का चुनाव करना बहुत कठिन होता है। जल्द ही जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के लिए मैच शेड्यूल बनेगा और मैच कराए जाएंगे। यूपीसीए से जितने खिलाड़ियों की सूची मांगी जाएगी, उन्हें कानपुर कैंप व ट्रायल के लिए भेजा जाएगा।

सुरेंद्र चौहान, सचिव, मेरठ जिला क्रिकेट संघ

---

उदित लटियान

लेफ्ट आर्म स्पिन बालर उदित सत्र 2018-19 में यूपीसीए अंडर-14 टीम कैंप में रहे थे। इसके बाद वह 2019-20 अंडर-16 के भी यूपीसीए कैंप में शामिल रहे। अर्जुन शर्मा

राइट आर्म मध्यम तेज गेंदबाज अर्जुन इस बार पहली बार ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें अपने प्रदर्शन पर भरोसा है और अर्जुन का मानना है कि वह इस बार टीम में स्थान बनाने में सफल होंगे। शिवा सैनी

आफ स्पिनर शिवा सैनी पिछले पांच साल से क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहे हैं और जोनल प्रतिस्पर्धाओं तक पहुंचे भी हैं। इसके साथ ही शिवा विभिन्न टीमों की ओर से प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहते हैं। वह गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी करते हैं और इसमें भी उनका औसत अच्छा रहा है। शिवांश

लेग स्पिनर शिवांश पिछले क्रिकेट सत्र में अंडर-14 में चुने गए थे। तीन मैचों में शिवांश ने नौ विकेट लिए थे। पहले मैच में पांच ओवर गेंद डालकर 10 रन दिए और चार विकेट झटके। दूसरे मैच में पांच ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। इसी तरह तीसरे मैच में पांच ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए थे। यश राणा

लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर यश राणा पिछले सत्र में कानपुर में अंडर-14 कैंप का हिस्सा रहे। यश को दो मैच मिले थे, जिसमें उन्होंने सात विकेट लिए थे। पहले मैच में चार ओवर में दो रन दिए और पांच विकेट लिए। दूसरे मैच में चार ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए थे। अभय सरोहा

राइट आर्म मीडियम पेसर अभय सरोहा कानपुर में यूपीसीए के 120 खिलाड़ियों के कैंप का हिस्सा रहे थे। कैंप के दौरान अभय ने तीन मैच खेले जिसमें 13 ओवर गेंद डालने का मौका मिला और सात विकेट लिए थे।

chat bot
आपका साथी