फाइनेंस की बस को यार्ड से स्कूल संचालक ने किया चोरी

सरधना रोड पर नंगलाताशी स्थित यार्ड में खड़ी फाइनेंस की बस को स्कूल संचालक अपने साथियों संग ताला तोड़कर चोरी कर ले गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:45 PM (IST)
फाइनेंस की बस को यार्ड से स्कूल संचालक ने किया चोरी
फाइनेंस की बस को यार्ड से स्कूल संचालक ने किया चोरी

मेरठ, जेएनएन। सरधना रोड पर नंगलाताशी स्थित यार्ड में खड़ी फाइनेंस की बस को स्कूल संचालक अपने साथियों संग ताला तोड़कर चोरी कर ले गया। यार्ड स्वामी ने पूरा प्रकरण पुलिस को बताया, स्कूल संचालक समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ बस चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कंकरखेड़ा के गणपति विहार निवासी सागर पुत्र धर्मपाल सिंह का नंगलाताशी में वीवी फार्म के नाम से यार्ड है। बैंक से फाइनेंस पर गाड़ी लेने के बाद किश्त जमा न करने पर उस गाड़ी को खींचकर नंगलाताशी के यार्ड में खड़ी कर दी जाती है। सागर ने दर्ज कराए मुकदमें में बताया कि जागृति विहार सेक्टर-छह स्थित ज्ञानधारा एजुकेशनल ट्रस्ट ने इंडस बैंक से फाइनेंस कराकर एक बस खरीदी थी। कुछ दिनों बाद ही फाइनेंस की किश्त जमा नहीं हो पाई। बैंक ने लिखकर दे दिया था कि अपनी बस को पकड़कर अपनी कस्टडी में लिया जाए। चार दिसंबर को बस को टीपीनगर में फाइनेंस के कर्मचारियों ने पकड़ ली और उसे नंगलाताशी के यार्ड में लाकर खड़ी कर दी थी। आरोप है कि पांच दिसंबर को 20-25 लोग आए और यार्ड का ताला तोड़कर अंदर पहुंच गए। गार्ड ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद वह बस को चोरी कर फरार हो गए। बस ले जाने वालों में से एक व्यक्ति सुशील तोमर निवासी सिसौली को पहचान लिया। जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। तहरीर पर नामजद सुशील तोमर व अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि यार्ड के ताले तोड़कर बस चोरी का केस दर्ज है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी