जिस स्कूल में जो माइनर विषय, उनकी कराएंगे परीक्षा

सीबीएसई की ओर से इस सत्र के टर्म-वन एग्जाम के लिए मेजर विषयों की डेटशीट जारी करने के बाद अब माइनर विषयों की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। माइनर विषयों की परीक्षा मेजर विषयों से पहले स्कूल में कराई जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:59 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:59 AM (IST)
जिस स्कूल में जो माइनर विषय, उनकी कराएंगे परीक्षा
जिस स्कूल में जो माइनर विषय, उनकी कराएंगे परीक्षा

मेरठ, जेएनएन। सीबीएसई की ओर से इस सत्र के टर्म-वन एग्जाम के लिए मेजर विषयों की डेटशीट जारी करने के बाद अब माइनर विषयों की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। माइनर विषयों की परीक्षा मेजर विषयों से पहले स्कूल में कराई जाएंगी। माइनर विषयों में कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 नवंबर से और कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू हो रही है। 10वीं की परीक्षा सात दिसंबर तक और 12वीं की परीक्षा 30 दिसंबर तक चलेगी।

वोकेशन और एडिशनल विषय हैं माइनर

सीबीएसई की ओर से 10वीं में अतिरिक्त विषय वोकेशनल और 12वीं में एडिशनल विषय दिए जाते हैं। 10वीं में ज्यादातर छठे विषय के तौर पर वोकेशनल विषय लिया जाता है। वहीं, 12वीं में मुख्य चार विषयों के बाद स्कूलों में पांचवां व छठा विषय एडिशनल विषय दिया जाता है। इसमें पांचवें विषय के अंक को मेरिट के बेस्ट चार में शामिल किया जाता है। मेरठ में 10वीं में करीब 95 फीसद स्कूलों में आइटी ही वोकेशनल विषय के तौर पर चुना जाता है। वहीं, 12वीं में कंप्यूटर साइंस, होम साइंस, फिजिकल एजुकेशन, फैशन स्टडीज और किसी-किसी स्कूल में द्वितीय लैंग्वेज भी 12वीं में एडिशनल विषय होता है।

इन तिथियों पर होंगी परीक्षाएं

कक्षा 10वीं के माइनर विषय की परीक्षा 17, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29 नवंबर और एक, छह और सात दिसंबर को पेपर होंगे। वहीं 12वीं के माइनर विषय 16, 17, 18, 22,23, 25, 26, 27, 29, 30 नवंबर के बाद दो, तीन, चार और छह दिसंबर तक होंगे। इसके बाद लंबा ब्रेक होगा और फिर 23, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर को पेपर होंगे। 10वीं के माइनर विषयों के पेपर के साथ 12वीं के मेजर विषयों की परीक्षाएं पड़ेगी। वहीं 12वीं के माइनर विषयों के साथ 10वीं के मेजर विषयों की परीक्षा होगी। माइनर विषयों की परीक्षा के लिए सीबीएसई प्रश्न पत्र भेजेगा, लेकिन परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से स्कूल प्रबंधन करेगा सर्दी का मौसम होने के कारण परीक्षा का समय सुबह एक घटे बढ़ा दिया है। अब परीक्षा सुबह 10:30 बजे की बजाय सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। रीडिंग टाइम 15 मिनट से बढ़ाकर 20 मिनट कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी