मेरठ के इस गांव में पांच बदमाश भैंसा लूटकर कार में ले गए, पुलिस के गले नहीं उतर रही ग्रामीण की बात

मेरठ के किठौर के गांव शोल्दा निवासी कालू सिंह का कहना है कि वह घेर में सोया था। रात लगभग ढाई बजे पांच बदमाश हथियारों से लैस होकर घेर में पहुंचे। उसने विरोध किया तो बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए भैंसे को वैगनआर कार में लादकर ले गए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 04:25 PM (IST)
मेरठ के इस गांव में पांच बदमाश भैंसा लूटकर कार में ले गए, पुलिस के गले नहीं उतर रही ग्रामीण की बात
मेरठ के किठौर के गांव शोल्दा भैंसा लूटा

मेरठ, जागरण संवाददाता। पांच बदमाशों का ग्रामीण के भैंसे को लूटकर वैगनआर कार में डालकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण का कहना है कि गांव शोल्दा में देर रात आए पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर भैंसा लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। उसे गोली मारने की धमकी भी दी। ग्रामीण ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। हालांकि वैगनआर कार में भैंसे को लादकर ले जाने की बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है।

यह है मामला

किठौर के गांव शोल्दा निवासी कालू सिंह पुत्र दीवान सिंह ने बताया कि सोमवार को वह घेर में सोया था। रात लगभग ढाई बजे पांच बदमाश हथियारों से लैस होकर घेर में पहुंचे। इसी दौरान कालू की नींद खुल गई। उसने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए भैंसे को वैगनआर कार में लादकर ले गए।बदमाशों ने कार में पीछे से भैंसे को घुसाया

कालू ने बताया कि कार में पीछे की सीट नहीं थी। बदमाशों ने कार में पीछे से भैंसे को घुसाया और ले गए। इस मामले में मंगलवार को दर्जनों लोग थाने पहुंचे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस घटना को चोरी की बता कर लूट को दबाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित पक्ष का कहना है अगर पुलिस मामले को चोरी में दर्ज करती है तो आलाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा का कहना है। पांच बदमाशों द्वारा भैंसा लूटकर कार में ले जाने की बात गले नहीं उतर रही है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद की कुछ कहा जा सकता  

chat bot
आपका साथी