दो रिटायर्ड फौजियों के घर में बदमाशों ने डाली डकैती

सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव में आधा दर्जन बदमाश दो रिटायर्ड फौजियों के घरों में घुस गए। बदमाश जब अलमारी खोल कर सामान समेट रहे थे तो इसी दौरान जाग हो गई। रिटायर्ड फौजी के लाइसेंसी बंदूक से फायरिग करने पर दोनों घरों से बदमाश फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:34 PM (IST)
दो रिटायर्ड फौजियों के घर में बदमाशों ने डाली डकैती
दो रिटायर्ड फौजियों के घर में बदमाशों ने डाली डकैती

मेरठ, जेएनएन। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गोटका गांव में आधा दर्जन बदमाश दो रिटायर्ड फौजियों के घरों में घुस गए। बदमाश जब अलमारी खोल कर सामान समेट रहे थे तो इसी दौरान जाग हो गई। रिटायर्ड फौजी के लाइसेंसी बंदूक से फायरिग करने पर दोनों घरों से बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले के राजफाश का दावा किया।

गोटका गांव निवासी रिटायर्ड फौजी रामवीर पुत्र जगराम ने बताया कि मंगलवार देर रात बदमाश छत के रास्ते घर में आ गए थे। जब वे कमरे में अलमारी खोलकर सामान समेट रहे थे तो इसी दौरान आहट होने पर उनकी आंख खुल गई। जिस पर उन्होंने लाइसेंसी बंदूक से फायरिग की तो नकदी व सोने-चांदी का सामान लेकर जंगल के रास्ते से फरार हो गए। वहीं, पड़ोस में किसान कुलदीप पुत्र रिटायर्ड फौजी स्व. भवर सिंह के घर में भी बदमाश घुस गए थे, लेकिन जब फायरिग की आवाज सुनी तो बदमाश उनके यहां से भी लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। उधर, गोली की आवाज से मोहल्ले के अन्य ग्रामीण भी जाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल में बदमाशों की तलाश में कांबिग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वारदात का जल्द ही राजफाश किया जाएगा। दोनों पीड़ितों ने तहरीर दे दी है।

आधा दर्जन किसानों के नलकूपों को बनाया निशाना

बदमाश जब गोटका गांव में डकैती डाल रहे थे, तभी, खिवाई में बदमाशों ने आधा दर्जन नलकूप से सामान चोरी कर लिया। बुधवार सुबह खेत पर किसान बालकिशन, डा. शकील, अशोक, चतर सिंह आदि के पहुंचने पर पता चला।

लूट व चोरी के कई मामलों का पुलिस नहीं कर सकी राजफाश

- 25 फरवरी पथौली गांव में भट्टा व्यापारी यशवीर सिंह की कार से एक लाख 85 हजार की चोरी।

-8 जुलाई सरूरपुर थाना के गेट के सामने सरफराज की चाय की दुकान में कुंबल कर नकदी व अन्य सामान चोरी।

-5 व 8 जुलाई को सरूरपुर थाने से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर रिटायर्ड यूपी पुलिस इंस्पेक्टर के मंडप से हजारों का सामान चोरी।

-10 जुलाई सरूरपुर व कक्केपुर गांव के जंगल में 13 किसानों के नलकूपों से सामान चोरी

-10 अगस्त को सरधना-बिनौली मार्ग पर कस्बे के बाहरी छोर पर करनावल निवासी सुरेंद्र की पत्नी से बाइक सवार बदमाशों ने कुंडल लूटे।

-21 अगस्त भूनी स्थित कंपोजिट विद्यालय के कमरों के ताले तोड़कर बर्तन व रिकार्ड चोरी।

-25 अगस्त सरूरपुर थाने के गेट पर खड़ी बस व ट्रक से बैटरी चोरी।

-26 अगस्त सरूरपुर रजवाहा पर करनावल के निकट मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी दंपति से हजारों की नकदी व आभूषण की लूट ।

-30 अगस्त मेरठ-करनाल हाईवे पर आदिल पुत्र इंतजार निवासी हर्रा से मोबाइल व नकदी की लूट।

-6 सितंबर दिनदहाड़े नारंगपुर के सामने करनावल सभासद वाजिद के भाई बाबर के पैर में गोली मारकर नकदी व उनकी पत्नी से आभूषण की लूट।

-12 सितंबर सरूरपुर में भूषण चंद्र बंसल के घर से डेढ़ लाख रुपये व आभूषण की चोरी।

-22 सितंबर, मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी चौराहे पर त्यागी धर्म कांटे की दीवार में कुंबल कर बैटरी व इनवर्टर चोरी।

-16 अक्टूबर खिवाई में सभासद अफरोजी के परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघाकर 74 हजार व आभूषण की चोरी।

chat bot
आपका साथी