कलक्ट्रेट पर गिड़गिड़ाया वृद्ध दंपती, हमें बचा लो साहब

माधवपुरम सेक्टर-एक निवासी वृद्ध सुभाषचंद्र जैन शुक्रवार को पत्‍‌नी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे व मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:10 AM (IST)
कलक्ट्रेट पर गिड़गिड़ाया वृद्ध दंपती, हमें बचा लो साहब
कलक्ट्रेट पर गिड़गिड़ाया वृद्ध दंपती, हमें बचा लो साहब

मेरठ, जेएनएन। माधवपुरम सेक्टर-एक निवासी वृद्ध सुभाषचंद्र जैन शुक्रवार को पत्‍‌नी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे व मांग पत्र दिया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपने मकान के भूतल पर स्थित गोदाम व दुकान 11 माह के लिए व्यापारी सुनील कुमार सिंघल पुत्र कैलाश चंद्र सिंघल को किराए पर दिया था। किराए की अवधि आठ अगस्त को समाप्त हो गई, इसके बावजूद आरोपित गोदाम व दुकान खाली नहीं कर रहा है। आरोप है कि व्यापारी अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। वृद्ध ने डीएम से कब्जा हटवाने की मांग की है। पीड़ित ने थाना ब्रह्मापुरी में भी शिकायत दर्ज कराई है।

आत्महत्या की धमकी दे रहा पति: कंकरखेड़ा के खड़ौली गांव निवासी एक महिला ने अपने पति पर सल्फास खाकर आत्महत्या की धमकी देने का आरोप लगा थाने में शिकायत की है। खड़ौली निवासी पीड़िता ने बताया कि वह मायके में थी। शुक्रवार को उसका पति शराब के नशे में उसके पास पहुंचा और सल्फास खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी। वहीं महिला के परिजनों को आत्महत्या कर फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी