मेरठ : होटल मालिक पर युवती के अपहरण का आरोप, न्याय के लिए भाई ने SSP से लगाई गुहार

भाई ने अपनी बहन की बरामदगी कराने को SSP से गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि जिस होटल में उसकी बहन काम करती थी। उसी होटल मालिक ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है। संबंधित थाना प्रभारी को एसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:30 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:30 AM (IST)
मेरठ : होटल मालिक पर युवती के अपहरण का आरोप, न्याय के लिए भाई ने SSP से लगाई गुहार
मेरठ में एक होटल मालिक पर युवती के अपहरण का आरोप लगा है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में एक भाई ने अपनी बहन की बरामदगी कराने के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि जिस होटल में उसकी बहन काम करती थी। उसी होटल मालिक ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है। युवक की शिकायत के बाद संबंधित थाना प्रभारी को एसपी ने जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए है।

यह है मामला

बागपत के गांव संकल पुठ्ठी निवासी दीपक पुत्र ईश्वर के मुताबिक उसकी बहन जानी थाना क्षेत्र निवासी बंटी के होटल में नौकरी करती थी। बीते गुरुवार को युवती होटल जाने के निकली थी। देर शाम तक युवती घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने उसकी आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश की, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला। युवती के भाई ने होटल मालिक से संपर्क किया।

जांच करके होगी कार्रवाई

आरोप है कि होटल संचालक ने अभद्रता करते हुए युवक का फोन काट दिया। जिसके बाद युवक ने संबंधित थाने में शिकायत पत्र दिया। लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को दीपक ने एसएसपी आफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी क्राइम रामअर्ज का कहना है कि जानी थाना प्रभारी को होटल संचालक से पूछताछ करने के लिए कहां गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

50 लाख की चोरी में 500 मोबाइल नंबर खंगालेगी पुलिस

कंकरखेड़ा की मंगलपुरी कालोनी में नौ जून को आरएएफ से रिटायर्ड दारोगा के घर दिनदहाड़े हुई 50 लाख की चोरी मामले में पुलिस करीब पांच सौ मोबाइल नंबर खंगालेगी। पड़ताल की जाएगी कि चोरी से पहले और बाद तक क्षेत्र के टावर से कितने मोबाइल नंबर एक्टिव थे। ऐसे में कई संदिग्ध युवक पुलिस की रडार पर आ सकते हैं। मंगलपुरी निवासी दारोगा प्रेमराज ङ्क्षसह परतापुर स्थित 108 आरएएफ से रिटायर्ड हैं। नौ जून को उनके घर से 10 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए थे। पुलिस नंबरों को खंगालने में जुट गई है, जो चोरी के समय संबंधित टावर से एक्टिव थे। रिटायर्ड दारोगा ने सोमवार को करीब 15 संदिग्धों के नाम और पते पुलिस को दिए हैं। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि पुलिस की दो टीम चोरी पर काम कर रही हैं, जल्द राजफाश होगा।

chat bot
आपका साथी