सरकार ने गन्ने के दाम 25 रुपये बढ़ाए.. पहले बढ़ते थे पांच-छह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने के रेट में 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ोत्तरी की है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 01:15 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 01:15 AM (IST)
सरकार ने गन्ने के दाम 25 रुपये बढ़ाए.. पहले बढ़ते थे पांच-छह
सरकार ने गन्ने के दाम 25 रुपये बढ़ाए.. पहले बढ़ते थे पांच-छह

मेरठ,जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने के रेट में 25 रुपये प्रति कुंतल बढ़ोत्तरी की है, जबकि पिछली सरकारों में पांच से छह रुपये ही गन्ने का रेट बढ़ता था। गन्ने का भुगतान न होने पर किसान धरना देते थे, मगर योगी सरकार ने पिछली सरकारों का बकाया और अब तक के भाजपा कार्यकाल के गन्ने का एक लाख 44 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। ये बातें मंगलवार रात पल्लवपुरम में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने कहीं।

पल्लवपुरम फेज-दो स्थित भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री सतेंद्र भराला के घर पर मंगलवार रात क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर पहुंचे थे। एक अक्टूबर को किसान मोर्चा का मेरठ में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसके लिए कार्यक्रम स्थल तलाशने के लिए वे आए थे। दावा किया जा रहा है कि वेस्ट यूपी से किसानों की भारी भीड़ कार्यक्रम में पहुंचेगी। बातचीत में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश ही नहीं, देश का किसान भाजपा के साथ है। भाजपा ने किसानों का भला किया है। विपक्षी पार्टी और कुछ संगठन किसानों को बहकाने में जुटे हैं। कहा कि कृषि कानून के विरोध में जो धरना चल रहा है, वह किसानों का नहीं, बल्कि कुछ संगठन फंडिग के पैसे से यह धरना चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो चीनी मिलें नंवबर के आखिर में चालू होती थीं, वे बीस अक्टूबर तक चालू हो जाएंगी। कृषि कानून से किसानों को ही फायदा होगा, जिनको नुकसान होगा, वह विरोध करने और करवाने में लगे हैं। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री वरुण मलिक, क्षेत्रीय मंत्री सीपी सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव तोमर, पप्पू चेयरमैन, उमेश त्यागी, पूर्व प्रदेश मंत्री डा. मीनाक्षी भराला आदि थे।

chat bot
आपका साथी