परिणाम देख खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार अपराह्न घोषि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:16 PM (IST)
परिणाम देख खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
परिणाम देख खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

मेरठ,जेएनएन। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार अपराह्न घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने लायक था।

कृषक इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा काजल राणा 600 में से 538 अंक लेकर तथा इंटरमीडिएट में शान मोहम्मद अंसारी ने 500 में 430 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवाना का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। छात्र तनिष्क ने 91.50 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सृष्टि प्रकाश व तुषार ने क्रमश: 89 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा समी सैफी ने 88.33 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय अध्यक्ष जेपी गोयल, प्रबंधक अमित रस्तोगी, संरक्षक नरेंद्र कुमार रस्तोगी एडवोकेट व प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने उक्त मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कालेज पिलौना का यूपी बोर्ड की दोनों परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल परीक्षा में प्राचीपाल ने 92.33, हीनू मलिक ने 92.16, दीपांशी ने 90.66, अनामिका धामा ने 90 प्रतिशत व लविश नागर ने 89.33 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में आकाश कुमार ने 90.6, रीतिका भाटी ने 89.6, आयुषी शर्मा ने 89.6, विपिन खेप्पड़ ने 87.8 एवं प्राची ने 85.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य बाबूराम धामा व प्रबंधक जोगेंद्र धामा ने मेधावी बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

आदर्श कन्या इंटर कालेज नैडू का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में प्रियम 86.33, सलोनी ने 85.33 तथा रिया ने 85.67 और इंटर मीडिएट में सुहानी 80.60 प्रतिशत, दीपांशी शर्मा 78 प्रतिशत व रिया 77.80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टापर रही। विद्यालय प्रबंधक भारतवीर गुर्जर व प्रधानाचार्या पवित्रा ने छात्राओं को बेहतर परिणाम पर शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हस्तिनापुर : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल घोषित हो गया है। जिससे बच्चों के चेहरे खिले है। राजकीय हाईस्कूल रठौरा खुर्द का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें दीपांशी ने 81.33 फीसदी प्रथम, अंशिका 77 फीसदी द्वितीय व 75.16 फीसदी अंक प्राप्त कर मानसी तोमर तृतीय स्थान पर रहीं।

राजेश पायलट इंटर कालेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में विशाखा ने 93 फीसदी, हम्माद रिजवी 92.33 फीसदी दूसरे एवं छवि व अहमर रिजवी ने संयुक्त रूप से 92.16 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा और काजल 87.5 फीसदी प्रथम, कनिष्क 87.33 फीसदी द्विती व सीनू 86.66 फीसदी अंक प्राप्त पर तृतीय स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी