तीन युवतियों की गुमशुदगी बन न जाए पुलिस के गले की फांस

जिले के अलग-अलग तीन थानाक्षेत्रों से गायब हैं तीन युवतियां। दूसरे समुदाय के युवकों पर लगाया गया अपहरण का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 11:49 AM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 11:49 AM (IST)
तीन युवतियों की गुमशुदगी बन न जाए पुलिस के गले की फांस
तीन युवतियों की गुमशुदगी बन न जाए पुलिस के गले की फांस

मेरठ। जिले के अलग-अलग तीन थानाक्षेत्रों से तीन युवतियां गायब चल रही हैं। तीनों युवतियों के अपहरण का आरोप दूसरे समुदाय के युवकों पर लगा है। इसलिए ¨हदू संगठनों में रोष है। किला परीक्षितगढ़ से अपहृत की गई युवती तो शादीशुदा है। इसका अपहरण करने वाले पर एसएसपी की तरफ से 25 हजार रुपये इनाम भी है। यह आरोपी कई राज्यों में रह चुका है। वहीं, एक युवती के परिजनों ने उससे हर तरह से संबंध तोड़ दिए है, लेकिन ¨हदू संगठन इस युवती को लेकर भी सक्रिय हैं। यदि जल्द ही इन युवतियों को बरामद नहीं किया गया तो ये पुलिस के गले की फांस बन सकती हैं। केस एक

किला परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के गांव एत्मादपुर की एक युवती का दूसरे समुदाय के शहजाद ने उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह आठ अप्रैल को अपने मायके से पति के साथ ससुराल लौट रही थी। इस मामले में कुल छह लोग जेल जा चुके हैं। मुख्य आरोपित पर इनाम है, लेकिन पुलिस तलाशने में नाकाम है। विधायक दिनेश खटीक और सत्यवीर त्यागी एसएसपी को चेतावनी तक दे चुके हैं। केस दो

खरखौदा थानाक्षेत्र से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। बाद में युवती के परिजनों ने दूसरे समुदाय के एक युवक के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। युवक और युवती कस्बे के ही होने के कारण वहां तनाव व्याप्त है। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन युवती का सुराग नहीं लग पाया है। केस तीन

नौचंदी थानाक्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के रहने वाले सलमान के साथ लापता हो गई। कुछ दिन के बाद युवती के परिजनों को पता लगा कि युवती ने सलमान के साथ निकाह कर लिया। ¨हदू संगठनों के लोगों ने इस मामले को लव जिहाद का बताकर हंगामा काटा, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता होना बताकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं युवती के परिजनों ने उससे सभी संबंध खत्म कर लिए। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि नौचंदी थाने वाले मामले में दोनों पक्षों ने लिखकर दिया है कि वह कार्रवाई नहीं चाहते। दोनों बालिग हैं। बाकी दोनों युवतियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी