बिजनौर : झुंड से बिछड़कर गांव में पहुंचा हाथी का 'प्‍यारा सा' बच्चा, देखने के लिए जमा हुए लोग

रविवार रात जंगल से भटककर हाथी का एक प्‍यारा सा बच्चा बिजनौर के गांव बहेड़ी में घुस आया। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से एक आदमी ने अपने घर के बाहर ही बांध दिया। सुबह होते ही हाथी के बच्‍चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:53 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:53 AM (IST)
बिजनौर : झुंड से बिछड़कर गांव में पहुंचा हाथी का 'प्‍यारा सा' बच्चा, देखने के लिए जमा हुए लोग
झुंड से बिछड़कर गांव में पहुंचा हाथी का बच्‍चा।

बिजनौर, जेएनएन। रविवार रात जंगल से भटककर हाथी का एक प्‍यारा सा बच्चा बिजनौर के गांव बहेड़ी में घुस आया। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से एक आदमी ने अपने घर के बाहर ही बांध दिया। जब सुबह हुई तो इस बात की जानकारी गांव में फैल गई। जिसके बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी। बाद में इस बात की जानकारी वनकर्मियों को दे दी गई। बनकर्मियों ने उसे पकड़कर जंगल में छुड़वाया है।

रविवार रात हाथी का बच्चा उमेश सैनी की पशुशाला में घुस गया। पशुपालक ने इसकी जानकारी अपने पड़ोसी वीर सिंह को दी। वीर सिंह सुरक्षा के उद्देश्य से बच्चे को पकड़कर अपने डेरे पर ले गए और घटना की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। बढ़ापुर वन क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार व साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हाथी के बच्चे को प्राइवेट वाहन से लेकर काशीवाला वन चौकी पहुंचे। वहां से दोनों रेंजों की टीमें बच्चे को उसके झुंड से मिलाने के उद्देश्य से साहूवाला वन क्षेत्र के रामगढ़ के जंगल में ले गए। हाथी के बच्चे को उसके झुंड से मिलाने के लिए वन कर्मी बच्चे पर निगाह बनाएं हुए हैं।

झुंड की तलाश जारी

हाथी के बच्चे की सुरक्षा और उसके परिवार से मिलाने के उद्देश्य से दो रेंजों की टीमें जंगल में बच्चे की निगरानी करते हुए पीछे लगी हुई हैं। अभी तक वन विभाग को झुंड मिलने में कामयाबी नहीं मिली है। टीम उस रास्‍ते की तलाश में जुटी हुई है, जहां से झुंड की जानकारी हो सके। वन विभाग के एक कर्मचारी ने जानकारी दी है कि हाथियों के प्रभावित क्षेत्र में भी तलाश की जाएगी। जिसके बाद झुंड मिलने पर हाथी के बच्‍चे को छोड़ा जाएगा। वन विभाग प्रयास में जुटा हुआ है।  

chat bot
आपका साथी