जमकर बरसे मेघ, जलभराव से भारी परेशानी

बुधवार सुबह दूसरे दिन भी मेघ जमकर बरसे। इससे जहां मौसम खुशगवार हुआ है वही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:15 PM (IST)
जमकर बरसे मेघ, जलभराव से भारी परेशानी
जमकर बरसे मेघ, जलभराव से भारी परेशानी

मेरठ,जेएनएन। बुधवार सुबह दूसरे दिन भी मेघ जमकर बरसे। इससे जहां मौसम खुशगवार हुआ है वहीं गर्मी से राहत मिली है। उधर, पानी की निकासी नहीं होने से कई स्थानों पर जलभराव हुआ। वहीं, मवाना खुर्द में सड़क पर जलभराव होने से वाहन संचालकों को पूरे दिन समस्या उठानी पड़ी।

मंगलवार रात आकाश में बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। बुधवार सुबह भी जोरदार बारिश हुई। लगभग दो घंटे हुई झमाझम बारिश के दौरान जलभराव की समस्या भी बनी। मेरठ-पौड़ी मार्ग पर सुभाष चौक से चौहान चौक तक, मोहल्ला मुन्नालाल तेलियो वाला कुआं, हस्तिनापुर रोड पेट्रोल पंप के सामने व पक्का तालाब के सामने जलभराव के कारण नाले व सड़क एक नजर आए। जलभराव के कारण हाईवे पर वाहनों की गति भी धीमी पड़ गई। दुपहिया वाहन चालक जलभराव में फंस गए। बारिश थमने पर पानी की निकासी हुई और उसके बाद ही जलभराव से निजात मिली और सड़कों पर पैदल आवागमन शुरू हुआ। वहीं, मवाना खुर्द में सड़क पर जलभराव होने से वाहन संचालकों को मुसीबत झेलनी पड़ी। बारिश बंद होने के घंटों बाद भी जलभराव से समस्या लोग परेशान रहे।

बारिश से बाजार भी हुए सूने

बारिश के चलते बाजारों में दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा। बारिश थमने के बाद भी दुकानदार ग्राहकों की बाट जोहते नजर आए। हालांकि दोपहर बाद ग्राहकों की आमद हुई ।

18 लाख में नालों की सफाई, फिर भी जलभराव

नगर पालिका की ओर से बरसात के दिनों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए 18 लाख के बजट से नालों की सफाई करायी गई थी, लेकिन सभी नालों के कूड़े से अटे होने के चलते बारिश में वह उफन पडे़े।

chat bot
आपका साथी