स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी पलटी

मेरठ-करनाल हाईवे पर सोमवार देर शाम शामली की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी के हादसे का शिकार हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 02:15 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 02:15 AM (IST)
स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी पलटी
स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में गाड़ी पलटी

मेरठ,जेएनएन। मेरठ-करनाल हाईवे पर सोमवार देर शाम शामली की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए सीधे हो गई। जिसमें गाड़ी की टक्कर से स्कूटी सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी ले गए। जहां, चिकित्सकों ने घायलों को मेरठ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

सोमवार देर शाम मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी श्रीकांत शर्मा अपनी पत्नी के साथ बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 15 सीजेड 9673 में सवार होकर शामली रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही वह गोटका गांव के निकट पहुंचे तो हाईवे पर बने कट से निकल कर एक स्कूटी संख्या यूपी 15 सीपी 6011 अचानक गाड़ी के सामने आ गई। स्कूटी को बचाने के प्रयास में बोलेरा चालक स्टेयरिग से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान बोलेरो स्कूटी में टक्कर मारकर पलटी खाते हुए हाईवे पर सीधे हो गई। बोलेरो में सवार श्रीकांत व उनकी पत्नी तथा स्कूटी सवार घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने श्रीकांत तथा स्कूटी सवार युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। स्कूटी चालक के नाम-पते की जानकारी पुलिस जुटा रही थी। देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई थी।

खेत से लौट रहे किसान पर हमला: बहसूमा के गांव सिखेड़ा में रविवार देर शाम खेत से घर लौट रहे किसान पर युवक ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया।

उक्त गांव निवासी बाबूराम पुत्र फूल सिंह की गत दिवस रिश्तेदार से कहासुनी हो गई थी। उस समय तो कुछ लोगों ने बीच बचाव कराकर मामला शांत कर दिया था, लेकिन बाबूराम का आरोप है कि रविवार शाम को जब वह खेत से घर लौट रहा था तभी रास्ते में आरोपित रिश्तेदार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर फरार हो गया। पीड़ित थाने पहुंचा, जिसे पुलिस ने उपचार केलिए मवाना सीएचसी भर्ती कराया। पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी