फफूंडा में शुगर, ब्लड प्रेशर, कोरोना एवं कैंसर जैसी बीमारियों की फ्री में हुई जांच, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का विधायक ने किया उद्धघाटन Meerut News

मेले में लाभार्थियों को हाइपरटेंशन शुगर ब्लड प्रेशरकोरोना एवं कैंसर जैसी जांच के साथ-साथ सभी मरीजों के उपचार की सुविधा दी गयी। विधायक सोमेंद्र तोमर ने मेले मेले का उद्घाटन करते हुए डाक्‍टरों से इस मुख्‍यमंत्री आरोग्‍य मेले की जानकारी ली।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 02:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 02:25 PM (IST)
फफूंडा में शुगर, ब्लड प्रेशर, कोरोना एवं कैंसर जैसी बीमारियों की फ्री में हुई जांच, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का विधायक ने किया उद्धघाटन Meerut News
मेरठ में मुख्‍यमंत्री आरोग्‍य मेले का हुआ उद्घाटन ।

मेरठ, जेएनएन। भूडबराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली फफूंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने फीता काटकर किया। विधायक ने मेले में उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी ली। मेले में लाभार्थियों को हाइपरटेंशन, शुगर, ब्लड प्रेशर,कोरोना एवं कैंसर जैसी जांच के साथ-साथ सभी मरीजों के उपचार की सुविधा दी गयी।

विधायक सोमेन्द्र तोमर ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार जिस तरह लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा उपलब्ध करा रही है। उसका लाभ सभी को लेना चाहिए और समय-समय पर अपने चेकअप करा कर स्वस्थ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सभी चेकअप स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री दिए जा रहे हैं। साथ ही साथ ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख नितिन कसाना, ग्राम प्रधान ललित, भुड़बराल सीएचसी प्रभारी डॉ. ओमकार, फफूडां पीएचसी प्रभारी डॉ प्रफुल्ल वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राधा कृष्णा, बीपीएम राकेश शर्मा, डॉ. आरिफा, डॉ. कीर्ति, नागेन्द्र, नवीश कसाना, तेजवीर बसुट्टा, सुधीर अग्रवाल, डॉ. प्रमोद कश्यप, संजीव, भोपाल, मेहताब, शाम सिंह, देवराज सिंह, टिलु, अनुज प्रधान, संजय सिंह, ज्ञान, ज्योति, सुमन, खान मोहम्मद, अवनीश आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी