पंजाब का वांछित खालिस्‍तानी आतंकी तीरथ सिंह मेरठ से गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

पंजाब पुलिस और UP ATS बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आंतकी को गिरफ्तार किया है। जो दिन में दुकान पर काम करता था तो शाम को गुरुद्वारे में सेवा देता था।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 09:52 AM (IST)
पंजाब का वांछित खालिस्‍तानी आतंकी तीरथ सिंह मेरठ से गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
पंजाब का वांछित खालिस्‍तानी आतंकी तीरथ सिंह मेरठ से गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

मेरठ, जेएनएन। खालिस्तान का समर्थन करने एवं रेफरेंडम 2020 का प्रचार प्रसार करने वाले तीरथ सिंह को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में थापरनगर के खालसा इंटर कालेज स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पिछले चार वषों से आतंकी सोतीगंज स्थित अमित ऑटो मोबाइल की दुकान पर काम कर रहा था। आरोपित मूलरूप से हस्तिनापुर का रहने वाला है।

रेफरेंडम के पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा था

तीरथ ने स्वीकार किया है कि फेसबुक मैसेंजर के जरिए उसका संपर्क ब्रिटेन में रहने वाले गुरुशरणवीर से हुआ था। उसने ही उसे खालिस्तान का समर्थन करने और रेफरेंडम के पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा था। तीरथ के पिता इंटर कालेज में चौकीदार हैं और छात्रों का रिक्शा चलाते हैं। पंजाब में उसके खिलाफ 28 मई को स्पेशल सेल ने मोहाली में मुकदमा दर्ज किया। उसे 120बी एवं 18 और 20 यूएपीए अनलॉफुल एक्टिविटी प्रवेंशन एक्ट का आरोपित बनाया गया।

पंजाब में दर्ज है केस

आतंकी की गिरफ्तारी पर मेरठ के एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सदर बाजार पुलिस की मदद से आतंकी तीरथ सिंह को गिरफ्तार किया है। तीरथ सिंह खालिस्तान को अलग देश बनाने की गतिविधियों में शामिल था। उसके खिलाफ पंजाब में केस दर्ज है।

दिन में दुकान पर काम और शाम को गुरुद्वारे में सेवा

मेरठ में एटीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित आतंकी तीरथ सिंह कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसको कई दिनों से एटीएस और पंजाब पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि दिन में वह दुकान पर काम करता था और शाम को गुरुद्वारे में सेवा। सूचना मिलने पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी