Teej Festival 2020: फेसबुक पर शुरू हुआ तीज चैलेंज, सज संवरकर महिलाएं कर रही स्‍वीकार

कोरोना काल में सखियों संग झूला झूलना तो दूर संग मिल बैठकर त्योहार मनाना भी संभव नहीं है। ऐसे में महिलाएं सज संवर कर फेसबुक पर तीज चैलेंज स्वीकार कर रही हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:42 PM (IST)
Teej Festival 2020: फेसबुक पर शुरू हुआ तीज चैलेंज, सज संवरकर महिलाएं कर रही स्‍वीकार
Teej Festival 2020: फेसबुक पर शुरू हुआ तीज चैलेंज, सज संवरकर महिलाएं कर रही स्‍वीकार

मेरठ, जेएनएन। एक समय था जब सावन शुरू होते ही घर आंगन में झूले पड़ जाया करते थे और महिलाएं सखियों के संग सजधज कर झूला झूलती थी। लेकिन कोरोना काल में सखियों संग झूला झूलना तो दूर संग मिल बैठकर त्योहार मनाना भी संभव नहीं है। ऐसे में इस बार महिलाओं ने तीज मनाने का एक नया तरीका निकाला है। फेसबुक पर अभी से तीज पर्व की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें महिलाएं चूड़ी, कंगन, बिंदी और सोलह श्रृंगार कर फेसबुक चैलेंज स्वीकार कर रही हैं।

इस बार नया और अनोखा हैं तीज पर्व

अंसल टाउन निवासी अंजलि शर्मा का कहना है कि हर साल तीज पर्व सभी मिलकर मनाते थे, और उसके लिए काफी तैयारी भी होती थी। लेकिन इस बार कोई पार्टी और कार्यक्रम नहीं किया जा रहा है। ऐसे में फेसबुक पर तीज चैलेंज प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें सभी सखियों को मैचिंग के ज्वेलरी और परिधान पहनने है, और उनके कुछ प्रश्न भी पूछे जाएंगे। विभिन्न राउंड के बाद विजेता का चयन किया जाएगा।

तीज पर ऑनलाइन होगी पूजा उपासना

सदर निवासी रीना सिंघल का कहना है कि इस बार महिलाएं तीज पर्व पर एक दूसरे के घर न जाकर ऑनलाइन एकत्रित होकर व्रत पूजा और उपासना करेगी, और भगवान शिव और माता पार्वती से कोरोना संकट को दूर करने की प्रार्थना करेगी।

chat bot
आपका साथी